December 24, 2024

मध्य प्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन के निधन पर 5 दिन का राजकीय शोक

21_07_2020-madhya_pradesh_governor_lalji_tandon_2020721_73350_m

लखनऊ/भोपाल,21जुलाई ( इ खबर टुडे)। मध्य प्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन का लखनऊ के मेदांता अस्पताल में सुबह 5.35 बजे निधन हो गया। वे 85 वर्ष के थे और उन्हें 11 जून को स्वास्थ खराब होने के बाद अस्पताल में भर्ती करवाया गया था, तभी से वे अस्पताल में थे।

शाम 4:30 बजे गोमती तट गुलाला घाट पर लालजी टंडन को अंतिम विदाई दी जाएगी। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री सीए शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।

भोपाल में हुई कैबिनेट की बैठक में सीएम सहित सभी मंत्रियों ने कैबिनेट की बैठक में राज्यपाल को श्रद्धांजलि दी और प्रदेश में 5 दिन के राजकीय शोक की घोषणा की। इसके बाद उनके सम्मान में आज शासकीय कार्यालय बंद रखने की घोषणा की।

सीएम शिवराज और मध्य प्रदेश भाजपा अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा लालजी टंडन को श्रद्धांजलि अर्पित करने लखनऊ रवाना हो गए हैं। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी लखनऊ आएंगे और चौक स्थित आवास पर पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds