January 16, 2025

मत्स्य प्रेम से अभिभूत हुए कलेक्टर

logo NEW1

तालाब का गहरीकरण होगा और घाट भी बनेगा

रतलाम ,30 मार्च (इ खबरटुडे)। कलेक्टर बी.चन्द्रषेखर ने आज ग्राम लसुडि़या जंगली में तालाब का अवलोकन किया। ग्रामीणों की मांग पर उन्होने तालाब के गहरीकरण और घाट निर्माण के साथ ही सुदुढ़ीकरण के लिये आवष्यक सभी प्रावधान करने के निर्देष ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के सहायक यंत्री को दिये। तालाब में पल रही मछलियों और ग्रामीणों के उनके प्रति प्रेम ने कलेक्टर को अभिभूत कर दिया। ग्रामीणों ने बताया कि तालाब में मांगरोला किस्म की मछलियों के बीज डाले गये थे। वर्तमान में तालाब में लगभग बीस हजार मछलियॉ है।

मछलियों का औसत वजन लगभग दो किलोग्राम का है। गर्मी में पानी की कमी को दूर करनेे और मछलियॉ को जीवित रखने के लिये तालाब के गहरीकरण की आवष्यकता को मद्देनजर कलेक्टर ने सहायक यंत्री को आवष्यक निर्देष दिये। उन्होने कहा कि घाट निर्माण होने एवं सुदुढ़ीकरण से जहा एक और तालाब का सौन्दर्यीकरण में वृद्धि होगी वही ग्रामीणों के लिये भी उपयोगी रहेगा। उन्होने ग्रामीणों के मत्स्य प्रेम की मुक्तकंठ से सराहना की।
नौकरी के लिये पौधों का बचना जरूरी
कलेक्टर ने लसुडि़या जंगली में सड़क किनारे प्राणवायु अभियान अंतर्गत किये गये पौध रोपण का भी अवलोकन किया। उन्होने स्पष्ट किया कि जिन ग्राम पंचायतों में सड़क किनारे लगाये गये पौधों की उत्तरजीविता सुष्नश्चित करने के लिये कार्य नहीं किया जायेगा। उनकी नौकरी और सरपंची दोनों खतरे में रहेगी। कलेक्टर ने पौध रक्षक को हिदायत दी कि पौधों के आसपास सुरक्षा के लिये कटीली झाडि़यों को व्यवस्थित तरीके से लगाये न कि पौधों के उपर डालकर पौधांे को नुकसान पहुॅचाये। कलेक्टर ने इस प्रकार के निर्देष सम्पूर्ण जिले में किये गये पौध रोपण के लिये जारी करने के भी निर्देष जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी हरजिन्दरसिंह को दिये।
षिक्षकों की व्यवस्था होगी
कलेक्टर बी.चन्द्रषेखर को ग्रामीणों ने ग्राम पंचायत लसुडि़या जंगली में मौजूद माध्यमिक शाला में मात्र एक षिक्षक के होने और हाई स्कूल में किसी भी षिक्षक के नहीं होेने की स्थिति से अवगत कराया। कलेक्टर ने ग्रामीणों को आष्वस्त किया कि माध्यमिक शाला और हाई स्कूल में षिक्षकों की व्यवस्था की जायेगी। कलेक्टर के साथ भ्रमण में सीईओ जिला पंचायत के साथ ही एसडीएम जावरा अनुपसिंह भी मौजूद थे।

You may have missed