December 25, 2024
thumbnail

पिंक सेल्फी बूथ पर सेल्फी लेकर कर रहे हैं मतदाता होने का इजहार

रतलाम,17 अक्टूबर(इ खबर टुडे)।विधानसभा निर्वाचन – 2018 के अंतर्गत रतलाम जिले में मतदाताओं में मतदान के प्रति खासा उत्साह देखा जा रहा है। पहली बार मतदाता बने मतदाताओं के साथ हर आयु वर्ग के मतदाता जिला मुख्यालय पर बने पिंक सेल्फी बूथ पर पहुंचकर सेल्फी ले रहे हैं और उसे आयोग के साथ शेयर भी कर रहे हैं।

पिंक बूथ क्या है
विधानसभा निर्वाचन – 2018 के तहत भारत निर्वाचन आयोग ने मतदाताओं को प्रोत्साहित करने के लिए प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में महिला मतदाताओं के लिए पिंक बूथ बनाने का निश्चय किया है। मध्यप्रदेश में आगामी विधानसभा चुनावों में मतदान के लिए लगभग 500 ‘पिंक बूथ’ बनाए जाएंगे। इन पिंक बूथ पर केवल महिला अधिकारी और कर्मचारी ही मतदान कराएंगी। ‘प्रदेश में कुल 230 विधानसभा सीट हैं। हर विधानसभा क्षेत्र में कम से कम एक ‘पिंक पोलिंग बूथ’ होगा। शहरी इलाकों में एक से अधिक पिंक बूथ लगाने की योजना बनाई है। इसलिए प्रदेश की 230 विधानसभा क्षेत्रों में करीब 500 पिंक बूथ होंगे। इन पिंक बूथ के जरिए मतदाताओं खासतौर से महिला मतदाताओं को मतदान के प्रति प्रोत्साहित किया जाएगा। इससे पूर्व मतदाताओं में अपने मताधिकार के प्रति चेतना जागृत करने और मताधिकार का अधिक से अधिक प्रयोग करने के लिए प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से पिंक सेल्फी बूथ के प्रतिरूप सार्वजनिक स्थल पर प्रदर्शित किए गए हैं। रतलाम जिला मुख्यालय पर कालिका माता मंदिर परिसर एवं अन्य स्थानों पर हमें पिंक सेल्फी बूथ स्थापित किया गया है। जहां युवा मतदाता पहुंचकर बूथ के साथ अपनी सेल्फी ले रहे हैं। इसके साथ ही वह मतदाता होने के गौरव को भी अभिव्यक्त कर रहे हैं।

उल्लेखनीय है कि रतलाम जिले में जिले के पांचों विधानसभा क्षेत्रों में 9 लाख 77 हजार 981 मतदाता हैं। इनमें 4 लाख 97 हजार 193 पुरूष मतदाता, 4 लाख 80 हजार 765 महिला मतदाता एवं 23 अन्य मतदाता है। 219 रतलाम ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में कुल मतदाता 1 लाख 89 हजार 87 मतदाता, 220 रतलाम शहर विधानसभा क्षेत्र में 1 लाख 97 हजार 3 मतदाता, 221 सैलाना (अजजा) विधानसभा क्षेत्र में 1 लाख 84 हजार 608 मतदाता, 222 जावरा विधानसभा क्षेत्र में 2 लाख 9 हजार 339 मतदाता तथा 223 आलोट (अजा) विधानसभा क्षेत्र में 1 लाख 97 हजार 944 मतदाता है। इसी प्रकार जिले में कुल 7357 पीडब्ल्यूडी मतदाता है जो कुल मतदाताओं के 0.76 प्रतिशत है। इनमें 664 दृष्टिबाधित, 544 श्रव्यबाधित, 5170 अस्थिबाधित, 317 बौद्धिक एवं 662 विविध दिव्यांग की श्रेणी में शामिल है।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds