November 16, 2024

मतगणना के शुरुआती रुझानों में अमेठी से राहुल गांधी पीछे, NDA को बढ़त

नई दिल्ली,23 मई (इ खबरटुडे)। 17वीं लोकसभा के लिए हुए चुनाव के बाद आज देश की 542 सीटों के लिए मतगणना शुरू हो चुकी है। आज सुबह 8 बजे शुरू हुई मतगणना में पहले पोस्टल बैलट्स की गिनती हुई और बेहद शुरुआती रुझानों में एनडीए को यूपीए पर बढ़त दिखाई दे रही है।बता दें कि इस बार के चुनाव 7 चरणों में हुए थे। पहले चरण की वोटिंग 11 अप्रैल को हुई थी और अंतिम चरण की वोटिंग 19 मई को हुई थी। सात चरणों में लोकसभा की 542 सीटों के लिए मतदान हुआ था। इन सीटों के लिए कुल 8,049 प्रत्याशी मैदान में हैं।

7 चरणों में हुए मतदान में 90.99 करोड़ मतदाताओं में से करीब 67.11 प्रतिशत ने मताधिकार का प्रयोग किया। संसदीय चुनाव में यह सबसे अधिक मतदान है।इसी बीच जानकारी सामने आई है कि परिणाम अनुकूल नहीं आने पर विपक्षी नेताओं के हिंसा के भड़काऊ भाषणों को केंद्रीय गृह मंत्रालय ने गंभीरता से लिया है।

मंत्रालय ने देश के सभी राज्यों के मुख्य सचिवों और पुलिस महानिदेशकों (डीजीपी) को भेजे पत्र में गुरुवार को हिंसा की आशंकाओं को देखते हुए सतर्क रहने को कहा है। डीजीपी और मुख्य सचिवों से मतगणना केंद्रों के पास पर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनात रखने को कहा गया ताकि किसी भी अप्रिय घटना को होने से रोका जा सके।

You may have missed