मण्डी समितियों की मतदाता सूचियों का पुनरीक्षण 15 मई से 05 जून तक
रतलाम 12मई (इ खबर टुडे )। कलेक्टर बी.चन्द्रशेखर ने बताया कि मण्डी समितियों के सामान्य निर्वाचन 2018 हेतु मतदाता सूचियों को पुनरीक्षण कार्यक्रम निर्धारित किया गया है। इसमें मतदाता सूची दिनांक 15 मई 2017 तक तैयार कराई जायेगी। दिनांक 20 मई 2017 को मतदाता सूची का प्रारम्भिक प्रकाशन किया जायेगा। दिनांक 28 मई 2017 तक मतदाता सूची के संबंध में दावे आपत्तियाॅ प्राप्त की जायेगी। दिनांक 05 जून 2017 तक दावे आपत्तियों का निराकरण किया जायेगा।
इस संबंध में कृषि उपज मण्डी रतलाम के लिये रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एसडीओ रतलाम ग्रामीण, सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी अजय हिंगे तहसीलदार रतलाम, कृषि उपज मण्डी जावरा के लिये रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एसडीओ जावरा, सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी श्रीमती प्रिति भिसे नायब तहसीलदार पिपलोदा, कृषि उपज मण्डी सैलाना के रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एसडीओ सैलाना, सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी महेश सौलंकी नायब तहसीलदार सैलाना, कृषि उपज मण्डी आलोट के लिये रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एसडीओ आलोट, सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी रमेश मसारे नायब तहसीलदार आलोट एवं कृषि उपज मण्डी ताल के लिये रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एसडीओ आलोट, सहायक रजिस्ट्रीकरण विजय सैनानी नायब तहसीलदार ताल रहेगें। साथ ही इन सभी मण्डियों के लिये अपीलीय अधिकारी अपर कलेक्टर रतलाम रहेगे।