भूतपूर्व सैनिक, विधवाओं एवं उनके आश्रितों की रैली आयोजित
रतलाम 20 सितम्बर(इ खबरटुडे)जिला सैनिक कल्याण कार्यालय से प्राप्त जानकारी अनुसार दिनांक 18 सितम्बर को भूतपूर्व सैनिक, विधवाओं एवं उनके आश्रितों की रैली समय 11 बजे से आयोजित हुई। इसमें लेप्टिनेट जनरल भरतसिंह सिसौदिया, ए.वी.एस.एम., वि.एस.एम.(सेवा निवृत्त) , केप्टन (आई.एन.) ऐ.जोसेफ (से.नि.), गु्रप केप्टर मनोज गर्ग (से.नि.), बदनावर के जनप्रतिनिधि धु्रव नारायणसिंह एवं रतलाम के उद्योगपति ऋषभ झालानी उपस्थित थे।
कार्यक्रम के उद्बोधन में कर्नल मुकुल के घाभाई (सेनि) जिला सैनिक कल्याण अधिकारी ने रैली में पधारे सभी विशिष्ट अतिथ्यिों का स्वागत किया एवं उनके उपस्थित होने का आभार प्रकट किया। उन्होने केन्द्र शासन एवं मध्यप्रदेश शासन द्वारा भूतपूर्व सैनिकों/उनकी विधवाओं एवं आश्रितों के लिये चलाई जानेे वाली लाभकारी योजनाओं के बारे में अवगत कराया।
नौजवानों को सेना में भर्ती हो के लिये प्रोत्साहित किया
कार्यक्रम में सेना अस्पताल एवं ईसीएचएस द्वारा आये हुए चिकित्सकों ने मरीजों का परीक्षण किया एवं निःशुल्क दवाईयों का वितरण किया। भर्ती कार्यालय द्वारा आये प्रतिनिधि ने सेना में भर्ती होने से संबंधित जानकारियाॅ दी एवं नौजवानों को सेना में भर्ती हो के लिये प्रोत्साहित किया। सेना द्वारा चलित कैंटीन को लाया गया जिससे भूतपूर्व सैनिकों/उनकी विधवाओं एवं आश्रितों ने उपयोग का सामान क्रय करके लाभ लिया।