January 4, 2025

भा.ज.यु मोर्चा जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में 40 सदस्य मथुरा वृंदावन राष्ट्रीय अधिवेशन में भाग लेगे

balwant bhati
जिलाध्यक्ष बलवंत  भाटी के नेतृत्व में
 
रतलाम,03 मई (इ खबरटुडे)|भारतीय जनता युवा मोर्चा रतलाम जिलाध्यक्ष बलवंत जी भाटी के नेतृत्व में 40 सदस्यीय दल दिनाक 4 मई को रात 10:00 बजे मथुरा वृंदावन में होने वाले राष्ट्रीय अधिवेशन में भाग लेने के लिए निकलेगा।

 पदाधिकारियों में उत्साह की लहर
इस दल में रतलाम युवा मोर्चा के सभी जिला पदाधिकारी एवं मंडल अध्यक्ष शामिल होंगे राष्ट्रीय अधिवेशन दो दिवसिय रहेगा इसे माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र जी मोदी भी संबोधित करेंगे।रतलाम अधिवेशन प्रभारी राजेश माहेश्वरी ने बताया कि काफी लंबे समय बाद पार्टी का राष्ट्रीय अधिवेशन हो रहा है जिसका पदाधिकारियों में उत्साह की लहर है ।
मिलन  भार्गव को मध्य प्रदेश के द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का प्रभारी बनाया गया
राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुराग जी ठाकुर की अध्यक्षता में होने वाले इस अधिवेशन का प्रभारी राहुल जी कोठारी राष्ट्रीय महामंत्री भाजयुमो को बनाया गया है इस अधिवेशन में प्रदर्शनी के द्वारा प्रत्येक प्रदेश में हो रहे हैं युवा मोर्चा के द्वारा कार्यक्रमों की जानकारी भी दी जाएगी। प्रदेश सह मीडिया प्रभारी मिलन जी भार्गव को मध्य प्रदेश के द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का प्रभारी बनाया गया है।

You may have missed