भारत से सुलह चाहता है पाक, लेकिन कोई देश मध्यस्थता को तैयार नहीं
नई दिल्ली,06 मार्च (इ खबरटुडे)। बालाकोट में जैश के आतंकी कैंप पर एयर स्ट्राइक के बाद सदमें में आया पाकिस्तान भारत के साथ सुलह की लगातार कोशिशें कर रहा है। वह हर कीमत पर भारत के साथ तनाव कम करना चाहता है, लेकिन कोई भी देश मध्यस्थता करने को तैयार नहीं है। आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में लगभग सभी प्रमुख देश भारत के साथ मजबूती से खड़े हैं।
सूत्रों के मुताबिक पाकिस्तान चाहता है कि भारत के साथ तनाव कम करने में अतरराष्ट्रीय समुदाय अहम भूमिका निभाए, लेकिन भारत की चतुर कूटनीति के चलते पाकिस्तान की दाल नहीं गल रही। भारत विश्व का ध्यान आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई पर केंद्रित कराने में सफल रहा है। यहां तक ईरान और अफगानिस्तान भी पाकिस्तान के खिलाफ खड़े हो गए हैं। दोनों देशों ने कहा है कि पाकिस्तान आधारित आतंकवादी गुट उनके यहां आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने में लगे हैं।
पाक की आतंक से ध्यान हटाने की कोशिश
पाकिस्तान अपने यहां फल फुल रहे आतंकवादी संगठनों की तरफ से दुनिया का ध्यान हटाने के लिए भारत के साथ युद्ध के हालात का रोना रो रहा है। लेकिन इस मामले में भी भारत उसकी चाल सफल नहीं होने दे रहा है। भारत दुनिया को यह यकीन दिलाने में सफल रहा है कि उसकी लड़ाई पाकिस्तान से नहीं, बल्कि आतंकवाद से है। जैश ए मुहम्मद जैसे पाकिस्तान आधारित आतंकी संगठन उसके यहां आतंकी गतिविधियों को अंजाम दे रहे हैं और पाकिस्तान उनके खिलाफ कार्रवाई नहीं कर रहा है। आतंकवादियों के खिलाफ अपनी सुरक्षा के अधिकार के तहत ही भारत ने जैश के खिलाफ एयर स्ट्राइक की है।
सूत्रों ने बताया कि यह पहले से ही तय था कि पाकिस्तान पुलवामा हमले को लेकर भारत द्वारा सौंपे गए डोजियर को कार्रवाई लायक सुबूत नहीं मानेगा। आखिर पाकिस्तान कैसा सुबूत चाहता है, जबकि जैश ने खुद पुलवामा हमले की जिम्मेदारी ली थी।