November 27, 2024

भारत में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्‍या पहुंची 6000 के पार, 199 लोगों की हुई मौत

नई दिल्‍ली,10 अप्रैल (इ खबरटुडे)। भारत में कोरोना वायरस (COVID-19) के मामलों में बढ़ी तेजी से वृद्धि हो रही है। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले 12 घंटों में देश में कोरोना वायरस के 547 नए मामले सामने आए हैं।

वहीं, 30 लोगों की मौत हुई है। भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित मामलों की संख्‍या 6412 हो गई है। इनमें से 504 लोग ठीक हो चुके हैं और 5709 का इलाज चल रहा है। भारत में अब तक कोरोना वायरस से कुल 199 लोगों की मौत हो चुकी है।

देश के कई राज्‍यों में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। गुजरात के वडोदरा में 20 और लोगों का कोरोना वायरस टेस्ट पॉजिटिव आया है, इनमें से 20 लोग नागरवाड़ा इलाके से हैं। वडोदरा में कोरोना वायरस के कुल मामलों की संख्या अब 39 है। पूरे गुजरात की बात करें, तो संक्रमित लोगों का आंकड़ा 241 पहुंच गया है और 17 लोग मारे जा चुके हैं।

वहीं बिहार सिवान में एक परिवार के 2 लोगों का कोरोना वायरस टेस्ट पॉजिटिव आया है, वो ओमान से लौटे एक कोरोना वायरस पॉजिटिव मरीज़ के संपर्क में थे। अब राज्य में कोरोना वायरस के मरीज़ों की संख्या बढ़कर 60 हो गई है।

You may have missed