November 20, 2024

भारत की बड़ी जीत, कुलभूषण जाधव की फांसी पर रोक जारी

हेग,17 जुलाई (इ खबरटुडे)। कुलभूषण जाधव की फांसी पर ICJ ने रोक लगा दी है। इस तरह से कुलभूषण जाधव मामले में भारत को बड़ी सफलता मिली है। ICJ ने 15-1 से भारत के पक्ष में फैसला दिया है। इस तरह से एक बार फिर विश्वमंच पर पाकिस्तान बेनकाब हुआ है।

नीदरलैंड स्थित अंतरराष्ट्रीय अदालत (आइसीजे) 17 जुलाई यानी बुधवार को कुलभूषण जाधव पर फैसला सुनाया। पाकिस्तान को बड़ा झटका लगा है। ICJ ने कहा कि कुलभूषण की सजा पर पाकिस्तान पुनर्विचार करे। इसके साथ ही कुलभूषण को काउंसलर एक्सेस की भी इजाजत दी गई है।

भारतीय दूतावास की टीम मामले के फैसले के लिए अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय में पहुंच चुकी है। नीदरलैंड में भारत के राजदूत वेणु राजामोनी और विदेश मंत्रालय के संयुक्त सचिव (पाकिस्तान-अफगानिस्तान-ईरान) दीपक मित्तल मामले के फैसले के लिए अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय में पहुंच चुके हैं।पाकिस्तान के जज ने कुलभूषण के खिलाफ फैसला दिया। ICJ ने कहा कि जब कुलभूषण को काउंसलर एक्सेस नहीं दिया। सेना की अदालत में फैसला सुनाया गया, तो इसको सही निर्णय कैसे कहा जा सकता है।

भारत ने कोर्ट में कहा है कि पाक की सैन्य अदालत का फैसला पूरी तरह से झूठ पर आधारित है। पाकिस्तान की सैन्य अदालत ने जाधव पर आतंकवाद के आरोप भी लगाए हैं। पाक का दावा है कि उसने जाधव को मार्च 2016 में बलूचिस्तान से उस समय गिरफ्तार किया था जब वह ईरान के रास्ते दाखिल होने की कोशिश कर रहे थे। जबकि जाधव जो भारतीय नौसेना से रिटायर अफसर हैं। वह बिजनेस ट्रिप पर ईरान गए थे और वहां से उनका अपहरण कर लिया गया था।

You may have missed