ब्रेग्जिट : 24 घंटे के अंदर टेरीजा ने जीता विश्वास प्रस्ताव, 325 सांसदों का मिला समर्थन
नई दिल्ली, 17 जनवरी (इ खबरटुडे)। प्रधानमंत्री टेरीजा मे की सरकार ने बुधवार को ब्रिटिश संसद में 19 वोट ज्यादा हासिल करते हुए विश्वास मत साबित कर दिया, जिससे उनके लिए ब्रेग्जिट समझौते पर सांसदों के बीच आम सहमति बनाने का रास्ता साफ हो गया है। ब्रेग्जिट समझौते पर हुए मतदान में मंगलवार को बुरी तरह हारने के महज 24 घंटे के अंदर पेश हुए विश्वास मत प्रस्ताव पर 325 सांसदों ने मे की सरकार को समर्थन दिया, जबकि 306 वोट उनके विरोध में रहे।
इससे ब्रिटेन के यूरोपियन संघ से बाहर होने का रास्ता अब भी खुला हुआ है। ब्रेग्जिट के लिए कानूनन तय की गई 29 मार्च की तारीख की तरफ बढ़ती घड़ी की टिक-टिक के बीच ब्रिटेन आधी सदी के सबसे गहन संकट में फंस गया है, क्योंकि 1973 में यूरोपियन संघ का हिस्सा बने ब्रिटेन को बाहर निकलने के लिए कैसे और कहां तक, जैसे सवालों से जूझना है।