December 25, 2024

बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर कोरोना योद्धाओं को सम्मान, प्रधानमंत्री मोदी बोले- नमन के पात्र हैं कोरोना वॉरियर्स

24_04_2020-modi_interacts_2020424_111623

नई दिल्‍ली,07 मई (इ खबर टुडे)।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर कोरोना योद्धाओं के सम्मान में होने वाले एक कार्यक्रम में हिस्सा ले रहे हैं। वे समरोह को संबोधित कर रहे हैं। पीएम मोदी ने कहा कि ऐसी विकट परिस्थितियां हैं कि आमने सामने आकर बातचीत नहीं कर पा रहा तो तकनीक के माध्यम से जुड़ा हूं।

यह कार्यक्रम कोरोना योद्धाओं के सम्मान में अंतरराष्ट्रीय बौद्ध संघ के सहयोग से संस्कृति मंत्रालय की ओर से आयोजित किया गया है। कार्यक्रम में एक वर्चुअल प्रार्थना होगी।

पीएम मोदी ने कहा समय बदला, स्थिति बदली, समाज की व्यवस्थाएं बदलीं, लेकिन भगवान बुद्ध का संदेश हमारे जीवन में निरंतर प्रवाहमान रहा है। ये सिर्फ इसलिए संभव हो पाया है क्योंकि, बुद्ध सिर्फ एक नाम नहीं हैं, बल्कि एक पवित्र विचार भी हैं।

-ऐसे समय में जब दुनिया में उथल-पुथल है। कई बार दुःख-निराशा-हताशा का भाव बहुत ज्यादा दिखता है। तब भगवान बुद्ध की सीख और भी प्रासंगिक हो जाती।

-भगवान बुद्ध कहते थे कि मानव को निरंतर ये प्रयास करना चाहिए कि वो कठिन स्थितियों पर विजय प्राप्त करे उनसे बाहर निकले। थक कर रुक जाना कोई विकल्प नहीं होता। आज हम सब भी एक कठिन परिस्थिति से निकलने के लिए, निरंतर जुटे हुए हैं, साथ मिलकर काम कर रहे हैं।

-भगवान बुद्ध के बताए चार सत्य – दया, करुणा, सुख-दुख के प्रति समभाव, जो जैसा है उसको उसी रूप में स्वीकारना, ये सत्य निरंतर भारत भूमि की प्रेरणा बने हुए हैं।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds