बिहार: BJP ने अपने दम पर पलटी बाजी, महागठबंधन की रफ्तार रोकी
नई दिल्ली,10 नवम्बर(इ खबर टुडे)। बिहार विधान सभा चुनाव के शुरुआती रुझान में बढ़त के बाद बाजी पलटती हुई दिख रही है. इस वक्त के रुझानों के मुताबिक एनडीए को 130 सीटों पर और महागठबंधन 95 सीटों पर आगे है. इस वक्त 220 सीटों पर रुझान आ चुके हैं. यदि एनडीए की बात की जाए तो बीजेपी अकेले 65 सीटों पर आगे दिख रही है.
जेडीयू 38 सीटों पर आगे है और वीआईपी 4 सीटों पर आगे है. यदि महागठबंधन की बात की जाए तो तेजस्वी यादव की पार्टी आरजेडी सबसे अधिक 78 सीटों पर आगे चल रही है और कांग्रेस 19 सीटों पर आगे चल रही है.
इस लिहाज से यदि सभी प्रमुख दलों पर नजर डाली जाए तो सबसे बड़ा नुकसान जेडीयू को देखने को मिल रहा है और सबसे बड़ा फायदा बीजेपी को मिल रहा है. जेडीयू को पिछले विधान सभा चुनाव में 71 सीटें मिली थीं. लेकिन फिलहाल वह महज 38 सीटों पर आगे है. वहीं बीजेपी को पिछली बार 53 सीटें मिली थीं. लेकिन इस बार वह फिलहाल 65 सीटों पर आगे चल रही है. आरजेडी को 80 सीटें मिली थीं और इस बार वह 78 सीटों पर आगे है. इस पृष्ठभूमि में देखें तो सबसे बड़ा सियासी लाभ बीजेपी को मिलता दिख रहा है.