November 15, 2024

बिना सुरक्षा के टवेरा में ले जा रहे थे 11.65 करोड़ रुपए

11 करोड़ 65 लाख रुपए मंदसौर की कॉर्पोरेशन बैंक के हैं

नागदा (उज्जैन)19 नवम्बर (इ खबरटुडे)। निज प्रतिनिधि। वाहन चेकिंग के दौरान शनिवार सुबह यातायात पुलिस को टवेरा गाड़ी में 500 और 1000 के नोट मिले। पूछताछ में पता लगा कि गाड़ी में 11 करोड़ 65 लाख के नोट हैं। इतने नोट देखकर पुलिसकर्मी भी हतप्रभ रह गए। इसके बाद थाने लाए तो रुपए मंदसौर की बैंक से इंदौर की बैंक में जमा कराने के लिए जाने की जानकारी मिली। फिर दोनों बैंकों में बात कर टीआई ने इसकी तस्दीक की। साधारण वाहन में बिना सुरक्षा के ये रुपए ले जाए जा रहे थे।

जावरा रोड बायपास पर शनिवार सुबह करीब 10 बजे यातायात पुलिस वाहनों की जांच कर रहे थी। इसी दौरान खाचरौद की ओर से आ रही टवेरा गाड़ी को जब जवानों ने रोककर जांच की तो उसमें रखे बक्सों में 1000 व 500 के नोट भरे थे। इतनी बड़ी मात्रा में नोट देखकर जवानों को शंका हुई तो उन्होंने ड्राइवर व सहकर्मी से रुपयों के बारे में पूछताछ की। इसके बाद पुलिस जवान गाड़ी को ड्रायवर सहित मंडी थाने ले आए। यहां पर मंडी थाना प्रभारी अजय वर्मा ने ड्रायवर हरीश परमार व सहकर्मी से पूछताछ की तो दोनों ने बताया कि ये 11 करोड़ 65 लाख रुपए मंदसौर की कॉर्पोरेशन बैंक के हैं। हम वहीं के कर्मचारी हैं।

नोटों को इंदौर की विजय नगर शाखा में जमा करवाने जा रहे हैं। इस पर टीआई वर्मा ने बैंक की मंदसौर शाखा प्रबंधक अश्विन रॉय व इंदौर शाखा प्रबंधक से चर्चा कर इसकी पुष्टि की तो पता चला कि ड्राइवर व सहकर्मी सही बोल रहे हैं। पूरी तरह से संतुष्ट होने के बाद टीआई ने थाने के जवानों को वाहन के साथ उन्हेल तक पहुंचाया।

You may have missed

This will close in 0 seconds