January 10, 2025

बिग बोस के तीसरे राऊँड में पहुँचे स्वामी मुस्कुराके

01 (1) (1)
उज्जैन 11 अगस्त (इ खबरटुडे)।कलर्स चैनल पर प्रसारित होने वाले बिग बोस के नए एपिसोड के सिलेक्शन में उज्जैन के स्वामी मुस्कुराके ने सिलेक्शन के दो राउंड पार कर लिये है। कड़े मुकाबले के तीसरे आॅडिशन टेस्ट में 14 अगस्त रविवार को भोपाल के डीबी मॉल के होटल में जोर आजमाईश करेंगे।

उल्लेखनीय है कि पं. शैलेन्द्र व्यास (स्वामी मुस्कुराके) ने सामाजिक,सांस्कृतिक, खेल, शैक्षणिक क्षेत्र में सम्पूर्ण भारत में अपनी विशिष्ट पहचान कायम की है। राष्ट्रपति अलंकरण से सम्मानित स्वामी मुस्कुराके को बॉडी बिल्डिंग खेल में अन्तरराष्ट्रीय सम्मान से नवाज जा चुका है।
 
शिक्षकीय दायित्व के साथ हजारों शिष्य कई क्षेत्रो में तैयार किये है। स्वामी ने राजसी पगडियों, वेशभूषा का अद्भुत म्यूजियम का निर्माण भी किया है। स्वस्थ संसार व्यायाम केंद्र का वर्षो से संचालन तरणताल परिसर में कर रहे है। कार्यक्रम संचालन की विधा में अपना अलग मुकाम बनाया है। मुम्बई में सिने अभिनेता सलमान खान के कार्यक्रम का संचालन कर प्रभावित कर चुके है। विगत 29 वर्षों से श्री महाकालेश्वर की सवारी में भारतीय संस्कृति का परचम फहरा रहे है। सभी उज्जैनवासियों की मंगल कामना है कि स्वामी मुस्कुराके बिग बोस में उज्जैन एवं प्रदेश को गौरवान्वित करें।

You may have missed