January 15, 2025

बावड़ी के किनारे सेल्फी लेना सेना के मेजर पड़ा भारी,हादसे में गई जान

selfi

12 घंटे की मशक्कत के बाद मेजर का शव मिल पाया

जयपुर 14 मार्च(इ खबरटुडे)। होली पर जोधपुर की एक पुरानी बावड़ी में गिरने से सेना के एक मेजर की मौत हो गई। जोधपुर में सेना की सिग्नल रेजिमेंट में तैनात मेजर संजय द्विवेदी बावड़ी के किनारे खड़े होकर सेल्फी ले रहे थे तभी उनका पांव फिसल गया और वह बावड़ी में जा गिरे। गोताखोरों को करीब 12 घंटे के बाद सोमवार दोपहर को उनका शव मिला।

पुलिस के अनुसार संजय द्विवेदी अपने दो दोस्तों के साथ घंटाघर क्षेत्र में एक होटल में डिनर के लिए गए थे। डिनर के बाद वह होटल के पास स्थित तूरजी की बावड़ी देखने चले गए। यह बावड़ी काफी पुरानी है। पर्यटकों के लिए आकर्षण का केन्द्र है।

मेजर बावड़ी के किनारे पर खड़े होकर सेल्फी ले रहे थे , तभी अचानक उनका पांव फिसला और वह करीब सौ फीट की ऊंचाई से नीचे जा गिरे। मेजर संजय के नीचे गिरते ही उनके साथियों ने पहले होटल व बाद में अपनी यूनिट को सूचित किया। थोड़ी देर में सेना व प्रशासन के लोग मौके पर पहुंच गए। तलाशी अभियान शुरू किया। बावड़ी में करीब सौ से डेढ़ सौ फीट तक पानी भरा था। सेना के गोताखोरों काफी तलाश की, लेकिन शव नहीं मिल पाया। इसके बाद पम्प लगा कर बावड़ी का पानी निकाला गया। करीब 12 घंटे की मशक्कत के बाद मेजर का शव मिल पाया।

You may have missed