November 16, 2024

बाल कल्याण समिति अध्यक्ष के रवैये से नाराज सदस्यों ने किया बैठक का बहिष्कार

रतलाम,19 जुलाई (इ खबरटुडे)। महिला एवं बाल विकास विभाग के अन्तर्गत शासन द्वारा गठित बाल कल्याण समिति के सदस्यों ने समिति अध्यक्ष के रवैये से नाराज होकर  समिति की बैठक का बहिष्कार कर दिया। यह समिति लावारिस बच्चों तथा गुमे हुए बच्चों के बारे में निर्णय करती है।
सूत्रों के मिली जानकारी के अनुसार,जावरा निवासी श्रीमती रचना भारती इस समिति की अध्यक्ष है और अध्यक्ष के अलावा समिति में तीन सदस्य और है। पिछले दिनों किसी विषय पर लिए गए निर्णय के बाद समिति सदस्यों ने एक आदेश पारित किया और इस आदेश पर तीनों समिति सदस्यों ने अपने हस्ताक्षर भी किए थे। इस पर समिति अध्यक्ष के हस्ताक्षर होना थे,लेकिन जब समिति अध्यक्ष के हस्ताक्षर की बारी आई,तो उन्होने यह आदेश ही फाड डाला। अध्यक्ष के इस रवैये से समिति सदस्य आक्रोशित हो गए और उन्होने समिति की बैठकों के बहिष्कार का निर्णय लिया।
उल्लेखनीय है कि बाल कल्याण समिति लावारिस बच्चों को निस्संतान दम्पत्तियों को गोद देने और गुमशुदा बच्चों के मिलने पर उन्हे उनके परिजनों से मिलाने जैसे महत्वपूर्ण कार्य करती है। प्रत्येक सप्ताह में समिति की दो बैठकें होती है,जिनमें इस तरह के महत्वपूर्ण विषयों पर निर्णय लिए जाते है। समिति के सदस्यों के बहिष्कार के कारण अनेक महत्वपूर्ण मामले लम्बित रह जाएंगे।

You may have missed