बाजना रोड पर बनेगी नई जेल और पुलिस लाईन में बन रहे है आवास
विधायक काश्यप को जेल एवं गृह मंत्री ने दी जानकारी
रतलाम,08 जुलाई (इ ख़बर टुडे)। जेल मंत्री बाला बच्चन ने राज्य विधानसभा में विधायक चेतन्य काश्यप को बताया कि रतलाम में बाजना रोड पर प्रस्तावित नई जेल निर्माण के प्रयास किए जा रहे है। जेल के लिए 28 मई 2019 को जमीन का आवंटन हो चुका है। आवंटित भूमि का कन्टूर प्लान और साईट प्लान तैयार कराया जा रहा है। वर्तमान जेल में कुछ स्थानाभाव है, किन्तु बंदियों की सुरक्षा पूर्णतः सुनिष्चित की गई है।हाकीमवाड़ा में स्वीकृति मिलने पर आवास निर्माण – गृह मंत्री ने बताया कि रतलाम के हाकीमवाड़ा में प्रस्तावित पुलिस आवासों का निर्माण तत्समय अतिक्रमण होने के कारण नहीं हो पाया। इन आवासों का निर्माण रंजीत पुलिस लाईन एवं जिला पुलिस लाईन में किया जा रहा है।
हाकीमवाड़ा में आवासों का निर्माण आगामी स्वीकृति मिलने के बाद किया जायेगा । श्री काश्यप ने हाकीमवाड़ा में पुलिस आवासों का निर्माण नहीं होने पर मंत्री से सवाल किया था कि आवासों का निर्माण क्यों नहीं किया जा रहा है?