November 16, 2024

बच्चों को हिन्दी पढ़ते नहीं आई तो शिक्षक ने की क्रूरता हद पार

आमला,06अक्टूबर(ई खबर टुडे)।मासूम बच्चों को जब हिन्दी पढ़ते नहीं आई तो शिक्षक ने आव देखा न ताव और छड़ी से बेरहमी से पिटाई शुरू कर दी। इसकी सूचना पालकों को मिलने पर उन्होंने 108 को सूचना दी और चारों बच्चों को आमला अस्पताल लाए। यहां मेडिकल कराने के बाद शिक्षक की पुलिस थाने में शिकायत की जा रही है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार जम्बाड़ा के पास स्थित ग्राम दियामऊ के बच्चे दिवांशु पिता दिलीप यादव (7), आयुष पिता दिलीप यादव (6), सुजीत पिता दिनेश यादव (6) और सोना पुत्री दिनेश यादव (5) जम्बाड़ा में संचालित न्यू विजन पब्लिक स्कूल जम्बाड़ा में यूकेजी, पहली और दूसरी कक्षा में अध्ययनरत हैं। शाला के शिक्षक अजब खातरकर ने आज इन्हें हिन्दी पढ़ने के लिए कहा। बच्चे जब हिन्दी नहीं पढ़ पाए तो शिक्षक ने छड़ी से इन सबकी लकड़ी से बेरहमी से पिटाई शुरू कर दी। इससे बच्चों की पीठ और हाथ-पांव पर गहरे निशान बन गए हैं।

बच्चों ने घर जाकर इसकी सूचना दी तो पालकों ने 108 को सूचना दी। सूचना मिलते ही 108 से इएनटी दुर्गेश पंवार दियामऊ पहुंचे और सभी बच्चों को आमला अस्पताल पहुंचाया। यहां उपचार और मेडिकल कराने के बाद पालक आमला थाना में शिकायत कर रहे हैं।

You may have missed