November 16, 2024

फिर भड़की नरवाई की आग, 6 गायों की मौत, 8 एकड़ में फसल खाक

इटारसी/होशंगाबाद,08 अप्रैल (इ खबर टुडे)। होशंगाबाद से इटारसी तक शुक्रवार की रात नरवाई की आग से हुई भारी तबाही के बाद भी किसान नहीं मान रहे। रविवार को सुबह करीब 11 बजे डोलरिया गांव में किसी किसान ने नरवाई में आग लगा दी। इसने आसपास के 15 किमी क्षेत्र को अपनी जद में ले लिया। यह आग ग्राम भीलाखेड़ी की बस्ती तक जा पहुंचीं, तो अफरा-तफरी मच गई।लोगों ने परिजन और मवेशियों को घर से बाहर निकालकर जान बचाई। फिर भी छह गायों की मौत हो गई और करीब आठ एकड़ में गेहूं की फसल खाक हो गई। सूचना मिलते ही इटारसी, डोलरिया, सिवनी बनापुरा समेत अन्य स्थानों से आईं दमकलों ने पांच चक्कर लगाकर शाम चार बजे आग पर काबू पाया।

ग्रामीणों के अनुसार नरवाई की आग डोलरिया से शुरू हुई। यहां से सुपरली होते हुए भीलाखेड़ी-बैंगनिया को भी चपेट में ले लिया। बैंगनिया में करीब आठ एकड़ फसल जलकर खाक हो गई और छह गायों की मौत हुई। इसके बाद आग भीलाखेड़ी की रहवासी बस्ती तक पहुंच गई। सूचना पर एसडीम, तहसीलदार समेत सारे अधिकारी मौके पर पहुंचे और बचावकार्य शुरू कराया।

You may have missed