फसल कटाई प्रयोग के लिये स्मार्ट फोन के मानक निर्धारित करने समिति गठित
Aug 27, 2016, 17:26 IST
भोपाल,27अगस्त (इ खबरटुडे)। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में फसल कटाई प्रयोगों की प्रामाणिकता के लिये स्मार्ट फोन के उपयोग-उपार्जन के लिये स्मार्ट फोन मोबाइल स्पेशिफिकेशन/मॉडल सीयूजी तय करने, मोबाइल एप्लीकेशन तैयार करने, सेवा उपरांत सेवाओं की शर्तें निर्धारित करने तथा फसल कटाई प्रयोग में उपयोग किये गये मोबाइल डाटा के व्यय की प्रक्रिया आदि के लिये समिति का गठन किया गया है। समिति में प्रबंध संचालक, म.प्र. स्टेट इलेक्ट्रॉनिक डेव्हलपमेंट कॉर्पोरेशन (MPSEDC) भोपाल अध्यक्ष होंगे। बी.एम. सहारे अपर संचालक कृषि, उपायुक्त भू-अभिलेख एवं बंदोबस्त ग्वालियर, एनआईसी प्रतिनिधि भोपाल और कृषि वैज्ञानिक कृषि महाविद्यालय, सीहोर समिति के सदस्य होंगे।