November 16, 2024

फसल कटाई प्रयोग का कलेक्टर नें निरीक्षण किया

रतलाम,06अक्टूबर(ई ख़बर टुडे)। कैलाश पिता रामचन्द्र निवासी सैलाना के भीलों की खेडी स्थित खेत में कलेक्टर सहित प्रशासनिक अमला फसल कटाई प्रयोग का निरीक्षण करने पहुचाा। फसल कटाई प्रयोग के निरीक्षण के दौरान ग्राम वासियोें ने फसल मे हुई नुकसानी के बारे में बताया।

उपसंचालक कृषि मोहनीया ने बताया कि फसल कटाई प्रयोग के अन्तर्गत निश्चित क्षैत्र की सीमा में बोई गई फसल का पिछले पाॅच वर्ष का औसत निकाला जाता है। तथा इस औसत के आधार पर वर्तमान वर्ष में हुई फसल नुकसानी का पच्चीस प्रतिशत या उससे अधिक नुकसानी होने पर नियमानुसार रिर्पोट वरिष्ठ कार्यालय को प्रेषित की जाती है। कलेक्टर ने बताया कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में रिस्क कवर की शर्तो के अनुसार ही नुकसानी की राशि का क्लेम मिलने का प्रावधान है।
ट्रान्सफार्मर सुधरवायें
ग्राम भीलों की खेडी के किसानों ने बताया कि धन्नालाल पाटीदार के घर के पास का ट्रान्सफार्मर खराब है, इस पर कलेक्टर ने अधिक्षक यंत्री एमपीईबी को फोन लगाकर सुधारने के निर्देश दिये। कलेक्टर ने ग्राम वासियों से मृदा परिक्षण कार्ड उपलब्ध होने एवं इसका प्रयोग के बारे मे ग्रामवासियों से चर्चा की ग्रामवासियों ने मृदा परिक्षण कार्ड के बनने के बारे मे अनभिज्ञता जाहिर की इस पर कलेक्टर ने उपसंचालक कृषि एवं अन्य अधिकारियों को ग्राम में शाम के समय शिविर लगाकर जानकारी देने एवं मृदा परिक्षण कार्ड का उपयोग कराने के निर्देश दियें।
एसडीएम अनिल भाना नें कल छः नम्बर वार्ड रगं वाडी मोहल्ला सैलाना में शिविर के दौरान ग्रामवासियों से उपस्थित रहकर जानकारी लेने का अनुरोध किया। मुकेश पाटीदार नामक ग्रामवासी ने उघानी विभाग के कर्मचारियों द्वारा काम न करने की शिकायत की। नगर परिषद् सैलाना के जितेन्द्र राठौर ने अवगत कराया की नगर परिषद् धामनोद एवं सैलाना की सीमा से लगे क्षैत्रों मे स्ट्रीट लाईट तो लग चुंिकं है किन्तु रोशनी के बिल भरने को लेकर असमन्जस बना है। कलेक्टर ने मामलें में नगर परिषद् धामनोद से एनओसी लेकर नियमानुसार कार्यवाही कर जनहित मंे विघुत व्यवस्था करने के निर्देश दिये।

पंजीयन केन्द्र मे भावान्तर भुगतान की पडताल की
सैलाना के मंडी क्षैत्र में आए किसानों से कलेक्टर ने भावान्तर भुगतान योजना की जानकारी के बारे में पूछा तो अधिकतर ग्रामीणों ने योजना की जानकारी नही होना बताया कलेक्टर ने ग्रामवासियों को भावान्तर भुगतान योजना की पूरी जानकारी दी। तथा मागंलिक भवन सैलाना में पटवारियों और पंचायत सचिवो तथा रोजगार सहायकों को भावान्तर भुगतान योजना के अन्तर्गत किसानों का शत प्रतिशत पंजीयन के निर्देश दियें।

उन्होेंने कहा कि दिनांक 15 अक्टुबर तक कार्य में गति न आने की दशा में सेवा समाप्ति की कार्यवाही की जायेगीं। मांगलिक भवन में एनआईसी की आॅपरेटर दुर्गा द्वारा योजना में आॅनलाईन पंजीयन की प्रक्रिया के बारे में विस्तार से बताया गया। कलेक्टर द्वारा सभी ग्रामीण क्षेत्रों मे भावान्तर भुगतान योजना का प्रचार प्रसार के लिये एनाउसमेन्ट के निर्देश दियें।
तहसील कार्यालय का निरीक्षण किया
कलेक्टर श्रीमति तन्वीं सुन्द्रियाल एसडीएम अनिल भाना का कार्यालय निरीक्षण करने तहसील कार्यालय पहुची यहाॅ पहुचकर उन्होने अलमारियाॅ खोलकर रिकाॅड खगाला उन्होंने सैलाना में आगामी तीन दिवस में लोक सेवा केन्द्र की सेवाएॅ प्रारम्भ करने को कहाॅ। अपने कार्यालयीन निरीक्षण में वाद सूची, पिछले निरीक्षण का पालन प्रतिवेदन अर्थ दण्ड पंजी, अपील पंजी, पुराना रिकाॅड, अदम पेरवीं मे खारिज मामलें, भू अर्जन, डायवर्सन, सीमाकंन आदि की बारिकी से पडताल की। अविवादित नामान्तरण, बटवारा की प्रकरणों की नामजद सूची बनवाकर आरसीएमएस में प्रविष्टि के निर्देश दियें।

उन्होंने खसरें के प्रकरणों मे प्रकरण वार प्रगति का संज्ञान लिया पटवारियों को कार्यालय में रात्रि सात बजे से ग्यारह बजे तक आॅनलाईन प्रविष्टि कराने के निर्देश दियें। कलेक्टर ने वनाधिकार प्रमाण-पत्र, पट्टे के स्वीकृत, अस्वीकृत प्रकरणों की समीक्षा की। उन्होने दिपेन्द्र वर्मा नामक कर्मचारी द्वारा प्रकरण समय पर नही भेजने के कारण कारण बताओं नोटिस जारी करने के निर्देश दियें।

आदिम जाति छात्रावास की अव्यवस्था पर कलेक्टर ने नाराजगी जताई
अब तक बच्चों के लिये यूनिफार्म क्यों नही खरीदी गई, हाॅस्टल में गादी चादर तकीयें आदि इससे पहले कब खरीदें गये थें। हाॅस्टल की सफाई भी क्या कलेक्टर को कराना होगी ,ऐसे सवाल जिला कलेक्टर को सैलाना के आदिम जाति छात्रावासों की अव्यवस्था को देखकर वहाॅ पदस्थ वार्डन श्रीमति कवरी मचार से पूछना पडें। हाॅस्टल की गंदगी टेबलों पर उखडा पेन्ट तथा परिसर में जलता कचरा देखकर कलेक्टर नें घोर नाराजगी जाहिर की उन्होंने सहायक आयुक्त आदिम जाति डामोर को हाॅस्टल वार्डन श्रीमति कवरी मचार को हटाने के निर्देश दियें। कलेक्टर नें हाॅस्टल में किचन में रखी खाघ सामग्री की गुणवत्ता भी परखी। कलेक्टर ने कचरा निष्पादन की पक्रिया का पालन करने तथा बागबानी कराने को कहाॅ। कलेक्टर ने जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सोमेश मिश्रा, एसडीएम अनिल भाना, नायब तहसीलदार सोंलकी तथा अन्य जिम्मेदार अधिकारियों की उपस्थिति में बैठक लेकर नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश दियें।

You may have missed