प्राधिकरण की परशुराम विहार योजना के हितग्राहियों को बड़ी राहत
भूखण्डों के आकार में कोई वृद्धि नहीं, उनकी रजिस्ट्री तत्काल प्रारंभ होगी
रतलाम,05 सितंबर( इ खबर टुडे)। रतलाम विकास प्राधिकरण की श्री परशुराम विहार योजना के हितग्राही, जिनके भूखण्ड़ों के आकार में कोई वृद्वि नहीं हुई है, उनके भूखण्ड़ों की रजिस्ट्री प्राधिकरण तत्काल प्रारम्भ करेंगा । योजना के हितग्राहीयों के हक में एक बड़ा फेसला लेते हुए जिला कलेक्टर एवं प्राधिकरण अध्यक्ष श्रीमती रूचिका चौहान की अध्यक्षता में आयोजित संचालक मण्ड़ल की बैठक में आवंटियों को उक्त निर्णय द्वारा एक बड़़ी राहत दी गई है ।
ज्ञातत्व है कि प्राधिकरण द्वारा उक्त योजना में 229 भूखण्ड़ों में से 211 भूखण्ड़ों का वर्ष 2013 एवं 2015 में व्ययन किया गया था जिसमें से 53 भूखण्ड़ों के क्षेत्रफल में वृद्वि,83 भूखण्ड़ों के क्षेत्रफल में कमी एवं 75 भूखण्ड़ों के क्षेत्रफल में अंतिम माप में कोई परिर्वतन नहीं पाया गया ।
आज सम्पन्न प्राधिकरण संचालक मण्डल की बैठक के निर्णयानुसार आकार में वृद्धि वाले 53 भूखण्डों को छोड़ कर शेष 158 भूखण्डों के पटटाभिलेख एवं रजिस्ट्री की कार्यवाही तत्काल प्रारम्भ की जावेंगी । वृद्वित क्षेत्रफल वाले भूखण्ड़ों के बढ़े हुए आकार का दर निर्धारण वित्तीय वर्ष 2017-18 में परशुराम विहार योजना क्षेत्र हेतु निर्धारित कलेक्टर गाईड लाईन के मान से गणित किया जावेंगा ।
उल्लेखनीय है कि वृद्वित क्षेत्रफल वाले भूखण्ड़ों की दर निर्धारण के संबंध में प्राधिकरण ने पूर्व में आयोजित संचालक मण्ड़ल की बैठक के निर्णय अनुसार उपमहाधिवक्ता, मा. उच्च न्यायालय,इन्दौर से विधिक परामर्श लिया गया था । प्राप्त परामर्श अनुसार भी वृद्वित क्षेत्रफल वाले भूखण्ड़ों के बड़े हुए आकार का दर निर्धारण तत्समय क्षेत्र हेतु प्रचलित कलेक्टर गाईड लाईन के मान से लिया जाना होगा । इस आधार पर उनसे वृद्वित क्षेत्रफल की राशि ली जाकर तदुपरांत पटटाभिलेख एवं रजिस्ट्री की कार्यवाही की जायेगी ।