प्रभारी मंत्री दीपक जोशी कल रतलाम में
रतलाम 14 दिसम्बर(इ खबरटुडे)।राज्य मंत्री मध्यप्रदेश शासन तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास(स्व.प्र.) स्कूल शिक्षा एवं श्रम विभाग तथा जिले के प्रभारी मंत्री दीपक जोशी 15 दिसम्बर को रतलाम जिले के भ्रमण पर रहेगे। वे प्रातः 08.45 बजे देवास से कार द्वारा प्रस्थान कर प्रातः 11.30 सैलाना आयेगे एवं गेस्ट हाउस में आमजनता एवं कार्यकर्ताओं से भेट करेगें।
प्रभारी मंत्री आदिवासी विभाग अंतर्गत निर्मित होने वाले कन्या शिक्षा परिसर का शिलान्यास व भूमि पूजन दोपहर 12.15 बजे सैलाना में करेगे। श्री जोशी दोपहर 12.45 बजे ग्राम भीलो की खेड़ी पहुॅच कर मुख्यमंत्री पेयजल योजनान्तर्गत पानी की टंकी का लोकार्पण करेगे एवं दोपहर 1.15 बजे ग्राम करिया पहुॅचकर विद्युत ग्रिड का लोकार्पण करेगें।
वे दोपहर 2 बजे जल संसाधन विभाग की लघु योजनाओं में ग्राम मकोरियारूण्डी एवं दोपहर 2.30 बजे ग्राम सांसर पहुॅचकर सिंचाई तालाब का भूमिपूजन एवं आमसभा को सम्बोधित करेगे। श्री जोशी दोपहर 4 बजे शिवगढ़ पहुॅचकर कार्यकर्ताओं से भेंट करने के पश्चात सड़क मार्ग से देवास के लिये प्रस्थान करेगे।
केबिनेट मंत्री दर्जा डाॅ. राघवेन्द्र शर्मा 15 दिसम्बर को रतलाम में
म.प्र. बाल अधिकार संरक्षण आयोग माननीय डाॅ. राघवेन्द्र शर्मा अध्यक्ष (केबिनेट मंत्री दर्जा) 15 दिसम्बर को रतलाम में रहेगे। वे 15 दिसम्बर को दोपहर 12 बजे उज्जैन से प्रस्थान कर दोपहर 2 बजे रतलाम मंे सर्किट हाउस पर आयेगे एवं आर.टी.ई. की वर्कषाप कार्यक्रम में सम्मिलित होगे। श्री शर्मा सायं 5 बजे रतलाम से भोपाल के लिये रवाना होगे।