November 18, 2024

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गढ़ में सेंध लगाएंगे केजरीवाल

  गुजरात में विधानसभा चुनाव लड़ेगी आम आदमी पार्टी
 
नई दिल्ली, 18 जून(इ खबरटुडे)। आम आदमी पार्टी अगले साल होने वाले गुजरात विधानसभा चुनाव में उतरने की तैयारी कर रही है. पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल नौ और 10 जुलाई को गुजरात जाकर इसकी औपचारिक घोषणा करेंगे.

गुजरात में बीजेपी और कांग्रेस के बीच जगह तलाशेगी आप
आम आदमी पार्टी के उच्चस्चरीय सूत्रों ने शनिवार को बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गृह राज्य गुजरात जाकर केजरीवाल उन्हें चुनौती देंगे. केजरीवाल और उनकी पार्टी का मानना है कि आनंदीबेन पटेल के नेतृत्व में बीजेपी सरकार गुजरात में कमजोर हो गई है. वहीं फिलहाल कांग्रेस किसी भी तरह से बीजेपी का सामना करने लायक नहीं है.
सोमनाथ से गुजरात यात्रा शुरू करेंगे केजरीवाल
‘आप’ नेता इस हालात का फायदा उठाने की तैयारी में है. इसलिए अगले महीने केजरीवाल गुजरात की यात्रा करेंगे. अपनी इस चुनावी यात्रा की शुरुआत वह नौ जुलाई को सोमनाथ मंदिर जाकर करेंगे. बताया जाता है कि केजरीवाल की इस यात्रा का आयोजन पार्टी यूनिट ने नहीं बल्कि कारोबारी समूहों ने किया है.
हार्दिक पटेल को था केजरीवाल का समर्थन
अपनी गुजरात यात्रा के दौरान केजरीवाल वहां विधानसभा चुनाव लड़ने की औपचारिक घोषणा कर सकते हैं. बीते दिनों केजरीवाल ने गुजरात में हुए पाटीदार आंदोलन को अपना समर्थन दिया था. उन्होंने गुजरात सरकार की ओर से हार्दिक पटेल को गिरफ्तार कर लिए जाने का विरोध भी किया था.
केजरीवाल के लिए चुनौतियों से भरा होगा 2017
केजरीवाल और उनकी पार्टी के लिए अगला साल यानी 2017 चुनावी तौर पर बहुत ही निर्णायक होने वाला है. दिल्ली के बाद पंजाब और गोवा में विधानसभा चुनाव लड़ने का ऐलान पहले ही कर चुकी है. पार्टी ने अब गुजरात विधानसभा चुनाव की तैयारी भी शुरू कर दी है.

You may have missed