November 23, 2024

प्रदेश में सिंचाई की ड्रिप परियोजना में 22 बाँध में सुधार के कार्य

भोपाल,01 जुलाई(इ खबरटुडे)।प्रदेश में विश्व बैंक के सहयोग से संचालित परियोजना डेम रिहेबिलिटेशन एण्ड एम्प्रूवमेंट प्रोजेक्ट (ड्रिप) में 22 बाँध में सुधार के कार्य किये जा रहे हैं। परियोजना में मार्च, 2015 तक 37 करोड़ 63 लाख और दिसम्बर, 2015 तक 25 करोड़ की राशि खर्च की गयी है। परियोजना में प्रदेश के 29 बाँध को हाइड्रोलॉजी, केन्द्रीय जल आयोग और बोधी द्वारा स्वीकृति दी गयी है।

बाँध के सुदृढ़ीकरण और जीर्णोद्धार के लिये ड्रिप परियोजना प्रारंभ की
इंटरनेशनल कमीशन ऑन लॉर्ज डेम के मापदण्ड के अनुसार मध्यप्रदेश के 906 बाँध बड़े बाँधों की श्रेणी में आते हैं। केन्द्र सरकार ने विश्व बैंक के सहयोग से देश के 4 राज्य मध्यप्रदेश, केरल, उड़ीसा और तामिलनाडु के 223 बाँध के सुदृढ़ीकरण और जीर्णोद्धार के लिये ड्रिप परियोजना प्रारंभ की है। परियोजना के जरिये राज्य बाँध सुरक्षा संगठन के संस्थागत ढाँचे का सुदृढ़ीकरण, बाँध सुरक्षा की आधारभूत सुविधाएँ उपलब्ध करवाना और बाँधों के उन्नयनीकरण और सुधारात्मक कार्य करवाना प्रमुख हैं। जल-संसाधन विभाग ने परियोजना के क्रियान्वयन की निगरानी के लिये विशेष व्यवस्था की है।

You may have missed