प्रचार – प्रसार 19 नवम्बर शाम 5 बजे थमेगा, घर-घर जाकर जनसम्पर्क ही कर सकेगें
रतलाम 18 नवम्बर(इ खबरटुडे)। लोकसभा उप निर्वाचन-2015 के अंतर्गत संसदीय क्षेत्र 24 रतलाम के लिये 21 नवम्बर को मतदान होना है। निर्वाचन प्रक्रिया के तहत 19 नवम्बर शाम 5 बजे चुनाव प्रचार का शोर थम जायेगा।
इसके उपरांत राजनैतिक दलों एवं अभ्यर्थियों के द्वारा सार्वजनिक रूप से प्रचार नहीं किया जा सकेगा। वे मांग घर-घर जाकर जनसम्पर्क ही कर सकेगें। उल्लेखनीय हैं कि संसदीय उप निर्वाचन के अंतर्गत संचालित निर्वाचन प्रक्रिया में मतदान दलों को 20 नवम्बर को सामग्री के साथ मतदान केन्द्र के लिये रवाना किया जायेगा। मतदान समाप्ति के उपरांत मतगणना की प्रक्रिया 24 नवम्बर को होगी।
मतदान दिवस पर अवकाश रहेगा
लोकसभा उप निर्वाचन-2015 के अंतर्गत संसदीय क्षेत्र 24 रतलाम के लिये मतदान दिवस 21 नवम्बर को सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है। यह अवकाश निगोशिएबल इन्स्टुमेंट एक्ट 1881 की धारा 25 के तहत घोषित किया गया है।
क्रिटिकल मतदान केन्द्र पर वेबकास्टिंग होगी
संसदीय निर्वाचन के अंतर्गत 21 नवम्बर को होने वाली मतदान प्रक्रिया में भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार क्रिटिकल मतदान केन्द्रों की वेबकास्टिंग कराई जायेगी। उप जिला निर्वाचन अधिकारी विनय कुमार धोका ने बताया कि विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 220 रतलाम शहर के 8 मतदान केन्द्रों पर वेबकास्टिंग कराई जायेगी। जिन मतदान केन्द्र पर वेबकास्टिंग कराई जायेगी। उनमें मतदान केन्द्र क्रंमाक 1, 44, 51, 60, 73, 78, 80 तथा 189 शामिल है।