January 22, 2025

पेटलावद में कराटे प्रतियोगिता में रतलाम के खिलाडिय़ों का श्रेष्ठ प्रदर्शन

karate

रतलाम,22 अक्टूबर ( इ खबर टुडे )। शोतोकान एकेडमी ऑफ मार्शल आर्ट्स पेटलावद द्वारा इंटर डोजो जिला कराटे प्रतियोगिता का आयोजन सेंट मेरी स्कूल पेटलावद में किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि स्कूल प्राचार्य फादर स्टीफन वी.टी. और विशेष अतिथि संदीप बरबेटा आल इंडिया जैन माइनॉरिटी फेडरेशन झाबुआ थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता शिहान सैयद नौशाद ने की। प्रतियोगिता में इंदौर, उज्जैन, झाबुआ तथा रतलाम जिले के खिलाडिय़ों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में रतलाम के 32 खिलाडिय़ों ने भाग लिया। 19 खिलाडिय़ों ने विभिन्न भार वर्गों एवं आयु वर्ग में विजेता खिलाड़ी इस प्रकार है।
प्रथम देव शिवानी, राजवीर सिंह, रुद्रप्रतापसिंह, आशुतोष प्रजापति, धृति शिवानी, राजवर्द्धन सिंह, दक्ष यादव, रोमल देतवाल, सौहार्द्र जैन, दर्शनी सिंह, हृदय शिवानी। द्वितीय प्रिशा दलाल, नमन चाणोदिया , वंश सलवाडिय़ा, विनायक राव। तृतीय लक्की बड़ातिया, केशव परिहार, आयुष्मान पाल, रिदम अग्रवाल रहे। कार्यक्रम का संचालन सैयद रिदा ने किया व आभार गायत्री पाटीदार ने माना।

You may have missed