December 25, 2024

पूरे सिंहस्थ गर्भगृह में भक्तों को प्रवेश नहीं

ujjain mhakal
 दर्शन व्यवस्था को लेकर प्रबंध समिति का महत्वपूर्ण निर्णय
उज्जैन,16 मार्च (इ खबरटुडे)।पूरे सिंहस्थ पर्व के दौरान महाकाल मंदिर गर्भगृह में श्रद्धालुओं को प्रवेश नहीं दिया जायेगा। इसके अलावा तीनों शाही स्नान की तिथियों को तो 151 रुपये शुल्क पर विशेष दर्शन भी बंद रखे जायेंगे।

मंगलवार को महाकाल मंदिर प्रबंध समिति की महत्वपूर्ण बैठक थी, जिसमें सिंहस्थ के दौरान दर्शन व्यवस्था को लेकर महत्वपूर्ण चर्चा की गई। कलेक्टर कवीन्द्र कियावत एएसपी अमरेन्द्रसिंह सहित महंत डॉ. रामेश्वरदास महाराज, सहायक प्रशासक प्रीति चौहान, सुदीप मीणा सहित अधिकारीगण मौजूद थे। निर्णय लिया गया कि सिंहस्थ अवधि के दौरान जनसामान्य को सुलभ दर्शन कराने के लिये गर्भगृह में प्रवेश पूरी तरह प्रतिबंधित रखा जाये।
कर्मचारियों की तीस प्रतिशत वेतन बढ़ोत्तरी
मंदिर समिति ने अपने सभी स्थायी कर्मचारियों की तीस प्रतिशत वेतन बढ़ोत्तरी की है। इसके अलावा दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों को कलेक्टर रेट से भुगतान करना सुनिश्चित किया गया है।
तम्बाकू नियंत्रण प्रशिक्षण 
मंगलवार को मंदिर समिति के कर्मचारी, पण्डे-पुरोहितों और वैदिक संस्थान के बटुकों का तम्बाकू रोधी प्रशिक्षण व परीक्षण कार्यक्रम रखा गया। साथ ही समझाइश दी गई कि तम्बाकू से कितने अधिक खतरे हैं।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds