पूरे जिले में कन्या छात्रावासों का निरीक्षण होगा,महिला अधिकारी करेंगी निरीक्षण
रतलाम ,02फरवरी(इ खबरटुडे)।कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान के निर्देश पर जिले के सभी कन्या छात्रावासों का निरीक्षण किया जाएगा। यह कार्य महिला अधिकारियों द्वारा होगा। रतलाम शहर तथा रतलाम ग्रामीण अनुभाग क्षेत्र के कन्या छात्रावासों के लिए दल गठित किए जा चुकें हैं। जिले के अन्य अनुभाग क्षेत्रों में संबंधित एसडीएम अपने स्तर पर महिला अधिकारियों कर्मचारियों के दल गठन कर निरीक्षण का कार्य करवाएंगे।
अपर कलेक्टर जितेन्द्र सिंह चौहान ने बताया कि रतलाम शहर तथा रतलाम ग्रामीण अनुभागों के विभिन्न कन्या छात्रावासों के निरीक्षण हेतु जिन महिला अधिकारियों की नियुक्ति की गई है। उसके तहत डिप्टी कलेक्टर श्रीमती कामिनी ठाकुर, जिला परिवहन अधिकारी श्रीमती रीना किराडे, उप निरीक्षक महिला पुलिस थाना रतलाम सुश्री पिंकी आकाश को रतलाम शहर के आदिवासी कन्या महाविद्यालय छात्रावास, सामान्य कन्या महाविद्यालय छात्रावास, आदिवासी उत्कृष्ट कन्या सीनियर छात्रावास तथा आदिवासी कन्या सीनियर छात्रावास के निरीक्षण का दायित्व सौंपा गया है।
इसी प्रकार खनिज निरीक्षक श्रीमती भावना सेंगर, श्रीमती रेनू रावत एवं एवं महिला पुलिसकर्मी के दल को रतलाम शहर के संयुक्त आदिवासी कन्या छात्रावास, अनुसूचित जाति कन्या महाविद्यालय छात्रावास, अनुसूचित जाति कन्या सीनियर छात्रावास तथा अनुसूचित जाति कन्या सीनियर छात्रावास क्रमांक 1 के निरीक्षण का दायित्व सौंपा गया है।