December 25, 2024

पूरी तरह इको फ्रैण्डली होगा 24 फरवरी को आयोजित पाटीदार समाज नगरा का सामूहिक विवाह समारोह

samuhik vivah

रतलाम,17 फरवरी (इ खबरटुडे)। विभिन्न समाजों द्वारा सामूहिक विवाह आयोजित किए जाने का सिलसिला अब सामान्य बात हो गई है,लेकिन समीपस्थ ग्राम नगरा में आगामी 24 फरवरी शनिवार को पाटीदार समाज द्वारा आयोजित सामूहिक विवाह समारोह कुछ हट कर है। पाटीदार समाज का सामूहिक विवाह समारोह पूरी तरह इको फ्रैण्डली होगा। इसमेंं ना तो फ्लैक्स का उपयोग किया जाएगा और ना ही प्लास्टिक की डिस्पोजल सामग्री का। इको फ्रैण्डली विवाह समारोह के माध्यम से लोगों को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरुक करने का प्रयास किया जाएगा।
पाटीदार बहुल नगरा ग्राम में आयोजित किए जा रहे सामूहिक विवाह समारोह में कुल सत्रह जोडे दाम्पत्य जीवन में प्रवेश करेंगे। समारोह स्थल पर पर्यावरण संरक्षण से सम्बन्धित स्लोगन इत्यादि कपडों के बैनर पर प्रदर्शित किए जाएंगे,जिससे कि पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरुकता बढें।

संत बताएंगे सफल दाम्पत्य जीवन के सूत्र

विवाह समारोह की एक खासियत यह भी है कि नवदम्पत्तियों को विवाह के अवसर पर तीन विशीष्ट संतों का आशीर्वाद प्राप्त होगा। रामस्नेही संप्रदाय शाहपुरा के संत श्री शंभूराम जी महाराज,राष्ट्रीय संत श्री गोपालकृष्ण महाराज और नीलकंठ धाम आश्रम के संस्कार ऋ षि दिनेश जी व्यास नवदम्पत्तियों को दाम्पत्य जीवन की सफलता के सूत्र भी देंगे।

संयुक्त परिवार व मेधावी छात्रों का अभिनन्दन

सामूहिक विवाह समारोह के आयोजन को और अधिक अर्थपूर्ण बनाने के लिए आयोजन समिति ने इस मौके पर संयुक्त परिवारों तथा मेधावी छात्रों के अभिनन्दन का भी कार्यक्रम रखा है। भारतीय संस्कृति को अक्षुण्ण रखने में संयुक्त परिवार व्यवस्था का अप्रतिम योगदान है। इसे देखते हुए आयोजन समिति ने पिछली चार पीढियों से संयुक्त परिवार में रह रहे परिवारों का अभिनन्दन करने की योजना बनाई है। इस मौके पर ऐसे अठारह परिवारों का अभिनन्दन किया जाएगा,जो पिछली चार पीढियों से संयुक्त परिवार के रुप में रह रहे है। इसके अलावा समाज के छात्रों में अध्ययन को प्रोत्साहित करने के लिए हायर सेकेण्डरी परीक्षा में 75 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले विद्यार्थियों का भी अभिनन्दन किया जाएगा।

नवदम्पत्ति को देंगे उपहार

सामूहिक विवाह समारोह आयोजन समिति  के सह व्यवस्था प्रमुख एडवोकेट वीरेन्द्र पाटीदार ने बताया कि आयोजन समिति की ओर से प्रत्येक नवदम्पत्ति को लगभग चालीस हजार रु. मूल्य की गृहस्थी से जुडी उपयोगी सामग्रियां जैसे अलमारी,बर्तन आदि व मंगलसूत्र और बिछुडी इत्यादि भेंट की जाएगी। इस मौके पर विशाल स्नेह भोज का आयोजन भी किया जा रहा है,जिसमें लगभग दस हजार लोगों के शामिल होने का अनुमान है। विवाह बन्धन में बन्धने वाले वर वधुओं के परिवारों के साथ उनके समस्त स्नेहीजनों को भी इस समारोह में आमंत्रित किया गया है।

तैयारियां अंतिम चरण में

श्री पाटीदार ने बताया कि समारोह की तैयारियां अंतिम चरण में है। पूरा समारोह,पाटीदार समाज के जनसहयोग से आयोजित किया जा रहा है। जिले के दो दर्जन से अधिक गांवों के समाज बन्धुओं ने इस आयोजन के लिए मुक्तहस्त से सहयोग दिया है। समाजजनों ने आर्थिक सहयोग के साथ ही सामग्री का भी सहयोग दिया है।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds