पुलवामा हमले के बाद पाक को समुद्र से भी सबक सिखाने की थी तैयारी
नई दिल्ली,24 जून (इ खबर टुडे)। पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर आतंकी हमले के बाद भारत ने समुद्र के रास्ते भी पाकिस्तान को सबक सिखाने की तैयारी कर ली थी। भारत ने नौसेना को युद्धाभ्यास से हटाने के साथ ही परमाणु व पारंपरिक हथियारों से लैस पनडुब्बियों को पाकिस्तान की समुद्री सीमा के पास तैनात कर दिया था।भारत की तरफ से पनडुब्बियों की आक्रामक तैनाती से पाकिस्तान को लग रहा था कि भारत किसी भी वक्त नौसेना को बदले की कार्रवाई का आदेश दे सकता है। गौरतलब है पुलवामा में जैश-ए-मुहम्मद के हमले में केंद्रीय रिजर्व पुलिस फोर्स (सीआरपीएफ) के 40 जवान शहीद हो गए थे। इस हमले के जवाब में भारत ने 26 फरवरी को पाकिस्तान के बालाकोट में जैश के आतंकी शिविरों पर हवाई हमला किया था जिसमें बड़ी संख्या में आतंकी मारे गए थे।
बालाकोट हमले के बाद भारत लगातार पाकिस्तानी सेना पर नजर रख रहा था। वह पाकिस्तान के किसी भी हिमाकत का प्रतिकूल और दोहरी शक्ति से जवाब देने की तैयारी में था। पुलवामा और बालाकोट के बाद पाकिस्तान के साथ तनाव बढ़ने के बाद भारतीय नौसेना ने 60 से ज्यादा युद्धपोतों को उत्तरी अरब सागर में तैनात कर दिया था। इसमें विमान वाहक पोत आईएनएस विक्रमादित्य भी शामिल था। सूत्रों ने बताया कि अरब सागर में नौसेना पूरी तरह से सजग है। खासकर पाकिस्तानी समुद्री सीमा पर उसकी पैनी नजर बनी हुई है। वह पाकिस्तान की नौसेना की हर गतिविधि पर नजर रख रही है।