November 23, 2024

पुलक सागरजी बोले, जिन आंगनबाड़ियों में अंडे परोसे जाएं, वहां बच्चों को नहीं भेंजे

रतलाम,18 फरवरी(इ खबरटुडे)। जैन मुनी आचार्यश्री पुलकसागरजी ने मध्य प्रदेश की आंगनबाड़ियों में सरकार द्वारा अंडा परोसे जाने पर तीखा आक्षेप किया। उन्होंने कहा कि चीन जैसा देश मांसाहार के कारण कोरोना जैसी बीमारी से जूझ रहा है। चीन के कई प्रांतों में मांसाहार पर प्रतिबंध लगा दिया गया है और शाकाहार को अपनाने पर जोर दिया जा रहा है। विडंबना है कि हमारे देश में कुपोषण दूर करने के नाम पर मांसाहार को बढ़ावा दिया जा रहा है।

मध्य प्रदेश की महिला बाल विकास मंत्री इमरतीदेवी ने हाल ही में आंगनबाड़ियों में अंडे दिए जाने की बात कही है, लेकिन मुख्यमंत्री कमलनाथ आचार्य विद्यासागरजी को आश्वस्त कर दिए गए थे कि अंडा देने के निर्णय पर विचार होगा। पुलकसागरजी ने कहा कि इमरतीदेवी का बयान गंभीरता से लेने की जरूरत है।

उन्होंने शाकाहार पर जोर देते हुए माता-पिता से आह्वान किया कि वे अंडे वितरित करने वाली आंगनबाड़ियों में अपने बच्चों को नहीं भेजें, क्योंकि यह फैसला देश की संस्कृति के साथ खिलवाड़ है। इमरतीदेवी यदि आंगनबाड़ी में इमरती खिलाने या गाय का दूध पिलाने की बात कहती, तो ज्यादा गौरवशाली होता।

 

You may have missed