January 13, 2025

पीड़ितो को लाभ पहुॅचायें, प्रक्रिया में न उलझाये – कलेक्टर

news-no-140-1

काम नहीं करने वालांे के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करें

रतलाम,16जनवरी(इ खबरटुडे)।कलेक्टर बी.चन्द्रषेखर ने आज समयसीमा की बैठक में अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे पीड़ितों को तत्काल राहत पहॅुचाना सुनिष्चित करें, सवेदनशीलता बरते और प्रकरणों को प्रक्रिया में न उलझाये। उन्होने स्पष्ट हिदायत दी कि जो अधिकारी, कर्मचारी काम नहीं करेगे उनके विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जायेगी।

पाॅच पंचायतों के सरपंचों को धारा 40 में नोटिस, सचिवों के विरूद्ध विभागीय जाॅच
कलेक्टर ने प्राणवायु अभियान में लगाये गये पौधों की सुरक्षा में लापरवाही बरतने एवं उनकी उत्तरजीविता अपेक्षाकृत कम पाये जाने पर रतलाम, सैलाना एवं बाजना के पाॅच सरपंचों को धारा 40 में नोटिस जारी करने एवं संबंधित ग्राम पंचायतों के सचिवों के विरूद्ध विभागीय जाॅच संस्थित करने के निर्देश जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को दिये।

कलेक्टर ने एसडीएम आलोट को गोपालसिंह नाथुसिंह राजपुत के अन्य कृषक के खेत पर काम करते हुए थे्रसर में दोनों हाथ कट जाने एवं मई माह में की गई षिकायत का अब तक निराकरण नहीं होने एवं पीड़ित को लाभ नहीं मिलने पर नाराजगी व्यक्त की। एसडीएम द्वारा बताया गया कि शिकायत को श्रम पदाधिकार के पास भेजा गया है। कार्यवाही प्रचलन में है। कलेक्टर ने हिदायत दी कि गम्भीर प्रकरणों में पीड़ितों को तत्काल मदद मुहैया कराया जाना सुनिष्चित करंे। उन्होने कहा कि जिसके थ्रेसर में काम करने से पीड़ित के दोनों हाथ कट गये है उससे वसूली की जाकर पीड़ित पक्ष को क्षतिपूर्ति कराई जायें। कलेक्टर बी.चन्द्रषेखर ने पूर्व में जारी आदेश एवं निर्देषों के बाद भी प्राणवायु अभियान अंतर्गत लगाये गये पौधों की सुरक्षा एवं उनकी उत्तरजीविता बनाये रखने में लापरवाही एवं उदासीनता बरतने के कारण जनपद पंचायत रतलाम की ग्राम पंचायत तितरी, पलसोड़ा एवं ईशरथुनी, जनपद पंचायत सैलाना के कुआझागर एवं जनपद पंचायत बाजना के खेरदा के सरपंचों के विरूद्ध धारा 40 अंतर्गत कार्यवाही करने एवं ग्राम पंचायत सचिवों के विरूद्ध विभागीय जाॅच संस्थित करने के निर्देष दिये।

नष्ट हुए पौधों की क्षतिपूर्ति जनपद पंचायत के सीईओ करेगे
कलेक्टर बी.चन्द्रषेखर ने प्राणवायु अभियान में लापरवाही बरतने पर सरपंचों एवं सचिवों के विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देष तो दिये ही हैं साथ ही संबंधित जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों के वेतन से नष्ट हुए पौधों से संबंधित राषि वसूलने के निर्देश भी जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को दिये है। उन्होने कहा हैं कि यदि पौध रक्षकों को मजदुरी का भुगतान करने के बाद भी पौधों की उत्तरजीविता सुनिष्चित नहीं की जाती तो क्षतिपूर्ति का भुगतान जनपद सीईओ अपने वेतन से करे।

विद्यालय प्रमुखों की एक-एक वेतन वृद्धि रोकने के निर्देश
कलेक्टर ने जिले के समस्त विद्यालयों में किये गये पौध रोपण में लापरवाही की स्थिति परिलक्षित होने पर संबंधित शिक्षण संस्थाओं की एक-एक वेतन वृद्धि असंचयी प्रभाव से रोकने के निर्देष दिये है। आज समीक्षा बैठक में शासकीय माध्यमिक विद्यालय तितरी परीसर में रोपित किये गये आठ पौधों में से सात पौधे नष्ट हो जाने पर संबंधित प्रधानाध्यापक की एक वेतन वृद्धि असंचयी प्रभाव से रोकने के निर्देष दिये है।

जाॅच में दोष सिद्ध, विभागीय जाॅच अब तक नहीं, क्यों
कलेक्टर ने एसडीएम आलोट से बैठक में जानना चाहा कि जिस व्यक्ति के विरूद्ध जाॅच होने के उपरांत दोष सिद्ध पाया गया उसके विरूद्ध आज तक विभागीय जाॅच क्यों नहीं संस्थित की गई। उल्लेखनीय हैं कि आलोट नगर परिषद में एक सफाई दरोगाह ने अपनी पत्नि के नाम पर बीपीएल को आधार बना कर अवैधानिक रूप से भूखण्ड प्राप्त किया। षिकायत होने पर जाॅच करवाई गई, जाॅच में दोष सिद्ध पाया गया, कलेक्टर द्वारा भी निर्देष दिये गये लेकिन अब तक भी उसके विरूद्ध विभागीय जाॅच की प्रक्रिया प्रारम्भ नहीं हुई है। कलेक्टर बी.चन्द्रषेखर ने नाराजगी व्यक्त करते हुए तत्काल विभागीय जाॅच संस्थित कर कार्यवाही के निर्देश दिये।

कृषकों को भ्रमण कराये
कलेक्टर ने कृषि विभाग को कृषकांे की निजी भूमि पर फार्म पोण्ड एवं सिंचाई तालाब बनाने के निर्देषों के परिपालन मे बेहतर परिणाम प्राप्ति हेतु कृषकों को अन्य स्थानों पर भ्रमण कराने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि किसानों का चयन पुरे जिले से किया जाये। ऐसे कृषकों को चयनित किया जाये जो कि भ्रमण के बाद खुद भी लाभान्वित हो और दूसरों को भी निजी भूमि पर कृषि तालाब बनाये जाने पर प्रोत्साहित कर सके। उन्होने कहा कि किसानों को महाराष्ट्र भी ले जाया जा सकता है।

सिटी रिंग रोड़ निर्माण में चैड़ाई तीस मीटर तक
बैठक में कलेक्टर ने लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन यंत्री को निर्देषित किया कि रतलाम शहर के पास बनने वाले सिटी रिंग रोड़ निर्माण के लिये तीस मीटर तक की भूमि का अधिग्रहण किया जायेगा। उन्होने कहा कि रिंग रोड़ की लम्बाई कम होकर लगभग बीस किलोमीटर तक रहेगी। उन्होने बताया कि चैड़ाई में अधिक भूमि का अधिग्रहण भविष्य में होने वाले विस्तार को दृष्टिगत रखते हुए किया जाये। अभी वर्तमान में सात मीटर के रोड़ के पश्चात शेष में वृक्षारोपण का कार्य किया जायेगा।

विभागीय जाॅच दो माह में, संविदा सेवा समाप्त
कलेक्टर ने सर्व शिक्षा अभियान के कार्यक्रम समन्वयक डाॅ. राजेन्द्र सक्सेना को निर्माण कार्य में लापरवाही एवं गबन के जिम्मेदार 15 प्रधानाध्यापकों के विरूद्ध संस्थित विभागीय जाॅच दो माह में पूर्ण करने के निर्देष दिये। उन्होने गलत मूल्याकन के लिये जिम्मेदार सब इंजिनियर की संविदा सेवा तत्काल समाप्त करने के भी निर्देष दिये। डाॅ. सक्सेना ने बताया कि 15 प्रधानाध्यापकों के द्वारा निर्माण कार्य की राषि प्राप्त कर लेने के बाद भी कार्य नहीं किये गये।

You may have missed