November 22, 2024

पीएम मोदी ने प्रणब मुखर्जी को दी श्रद्धांजलि

नई दिल्ली,01 सितंबर (इ खबरटुडे)। भारत रत्न और पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का बीमारी के बाद सोमवार को निधन हो गया। उनका अंतिम संस्कार आज दोपहर 2.30 बजे नई दिल्ली के लोधी श्मशान घाट पर किया जाएगा। इससे पहले उनके पार्थिव शरीर को अंतिम दर्शन के लिए निवास स्थान 10 राजाजी मार्ग पर रखा गया है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यहां पहुंचकर प्रणब दा को श्रद्धांजलि अर्पित की। इससे पहले रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, लोकसभा स्पीकर ओम बिरला, चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल विपिन रावत, सेना प्रमुख एमएम नरवणे, वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया और नौसेना प्रमुख एडमिरल करमबीर सिंह ने भी उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

प्रणब दा जुलाई, 2012 में राष्ट्रपति पद पर आसीन होने से पहले वह रक्षा और वित्त जैसे अहम मंत्रालय संभाल चुके थे। उन्हें 10 अगस्त को दोपहर दिल्ली कैंट स्थित आरआर (रिसर्च एंड रेफरल) अस्पताल में भर्ती किया गया था।

उनके मस्तिष्क में खून का थक्का जम गया था, जिसकी सर्जरी हुई थी। वे उसी दिन कोरोना संक्रमित पाए गए थे। ऑपरेशन के बाद भी उनकी सेहत में सुधार नहीं हुआ। वे कोमा में थे और उनके फेफड़े व किडनी में भी संक्रमण हो गया था। उन्हें वेंटीलेटर सपोर्ट देना पड़ा था। सोमवार को शाम 4ः30 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली।

You may have missed