पीएम नरेंद्र मोदी का डिजिटल संवाद, सांसदों को दिया ‘विकास मंत्र’,सबसे पहले भोपाल के सांसद अलोक संजर से बात की
नई दिल्ली,22 अप्रैल(इ खबरटुडे)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए देशभर के सांसदों और विधायकों से बात कर रहे हैं. सबसे पहले उन्होंने भोपाल के सांसद अलोक संजर से बात की. इस दौरान पीएम मोदी ने कौशल विकास पर जोर दिया. उन्होंने रोजगार सृजन के लिए तकनीक का उपयोग करने पर जोर दिया.
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि सरकार की योजनाओं को किसानों और आम लोगों तक पहुंचाएं. उन्होंने कहा कि समस्या का समाधान निकालें. और जितना हो सके रोजगार सृजन पर ध्यान दें.
इससे पहले पिछली 11 अप्रैल को ऑडियो कॉन्फ्रेंसिग में मध्यप्रदेश के किसी सांसद का नंबर नहीं लगा था, लेकिन इस बार वीडियो कॉन्फ्रेंसिग में प्रदेश के सांसदों को पीएम से सीधी बात को लेकर काफी उम्मीदें थीं.
राजधानी भोपाल के भाजपा ऑफिस में आलोक संजर वीडियो कॉन्फ्रेंसिग के जरिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से जुड़े. उनका कहना है कि ये बातचीत बेहद महत्वपूर्ण थी. उन्होंने कहा कि ये पहली बार था, जब उन्होंने पीएम से सीधा संवाद किया.