पानी रोकने के लिए पीएम ने की देवास के गोरवां ग्राम पंचायत की तारीफ
देवास,24 अप्रैल(इ खबरटुडे)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार सुबह अपने रेडिया कार्यक्रम ‘मन की बात’ में पानी को रोकने के लिए किए गए प्रयास में देवास जिले की गोरवां ग्राम पंचायत की तारीफ की।
कृषि उत्पादन में 20 फीसदी की वृद्धि
प्रधानमंत्री ने कहा कि गोरवां ग्राम पंचायत में पानी को बचाने और जमीन में जल स्तर कम होने से रोकने के लिए कई फार्म पोंड(खेतों में तालाब) बनवाए। यह हमारे लिए एक उदारण है, जिससे जल संकट से निपटा जा सकता है। इससे यहां कृषि उत्पादन में 20 फीसदी की वृद्धि हुई है।
गौरतलब है कि गोरवां ग्राम पंचायत में गर्मी के दिनों में जल समस्या से निपटने के लिए कई फार्म पोंड बनवाए गए। जिससे यहां पानी रुका और किसानों को खेती में सहायता मिली। जल संकट से गुजर रहे इलाकों के लिए यह एक अच्छा उदाहरण है, जिससे वे इस समस्या से मुक्ति पा सकते हैं।
सिंहस्थ से सीखें जल संचय
पीएम ने कहा कि सिंहस्थ कुंभ में जाने वाले लोग रोज इसकी तस्वीरें अपलोड कर रहे हैं। इसके लिए राज्य के पर्यटन विभाग द्वारा फोटो प्रतियोगिता चलाई जाना चाहिए। जिससे यह टूरिज्म के आकर्षण का केंद्र बन सकता है। उन्होंने कहा कि सिंहस्थ से हमें कई बातें सीखनें को मिलती हैं। जिसमें जल संचय भी शामिल है। उधर प्रधानमंत्री के सुझाव पर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि उनके सुझाव पर जल्द अमल होगा। जल्द ही फोटो कॉम्पीटिशन वेबसाइट पर लांच होगी।