November 24, 2024

पाकिस्तान से भारतीय सीमा में घुसते दिखे ड्रोन, हरकत में आई BSF

नई दिल्ली,08 अक्टूबर (इ ख़बर टुडे)। पंजाब के हुसैनवाला सेक्टर में पाकिस्तान की सीमा पर सुरक्षाबल अलर्ट हो गए हैं। दरअसल सोमवार रात इस इलाके में एक ड्रोन उड़ते देखा गया जिसके बाद से सेना हरकत में आ गई। बता दें हाल ही में सेना ने पुष्टी की थी कि पाकिस्तान आधारित खलिस्तान आतंकी संगठन द्वारा 8 ड्रोन की मदद से 80 किलो हथियार सीमा पार भेजा गया है।

एक अधिकारी ने जानकारी दी कि बीती रात 10 बजे से 10.40 के बीच बीएसएफ के 136 बटालियन ने हुसैनवाला ज्वाइंट चेक पोस्ट के पास 5 बार ड्रोन उड़ते देखे जिसमें से 4 बार पाक सीमा के भीतर और 1 बार भारतीय सीमा के भीतर देखा गया।

बाद में इस ड्रोन को पाक सीमा की ओर जाते देखा गया लेकिन बाद में उसकी लाइट और आवाज बंद हो गई। बीएसएफ द्वारा पंजाब पुलिस का इसकी जानकारी दिए जाने के बाद सर्च ऑपरेशन शुरू हुआ। लोकल पुलिस मामले की जांच कर रही हैं। सुरक्षा फोर्स ने पुष्टी की कि 9 और 16 सितंबर को खलिस्तान जिंदाबाद फोर्स की मदद से पंजाब में पाकिस्तान से हथियार भेजे गए।

बता दें कि पंजाब पुलिस ने 24 सितंबर को केजेडएफ कार्यकर्ता को तर्नतारन के चोला साहिब गांव से गिरफ्तार किया था। उससे काफी सारे हथियार और संचार प्रणालियां जब्त हुई थीं। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि पूछताछ में गिरफ्तार आरोपी ने बताया कि जो ड्रोन वापस पाकिस्तान नहीं जा सके हैं उन्होंने उसे जला दिया था।

You may have missed