November 15, 2024

पाकिस्तान में पोलियो पिलाने गई टीम पर आतंकी हमला, 2 की मौत

epa03183332 A health volunteer administers pulse polio vaccine drops to an infant at a booth during a nation-wide pulse polio campaign in Bhopal, India, 15 April 2012. More than 10 million children between the age range of 0-5 years are being administered pulse polio drops in the state to get rid of the disease during the polio eradication campaign as a spree to make polio free India. EPA/SANJEEV GUPTA

पाकिस्तान,19 मार्च (ई खबर टुडे)।अफगानिस्तान बॉर्डर से सटे पाकिस्तान के आदिवासी इलाके में आतंकियों ने पोलियो पिलाने गई टीम पर हमला कर दिया। इस हमले में दो लोगों की मौत हो गई। आतंकियों ने टीम के 3 सदस्यों को भी बंधक बना लिया।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि आतंकियों ने दो सदस्यों की गोली मारकर हत्या कर दी। वहीं तीन को बंधक बना लिया गया, जबकि दो सदस्य आतंकियों के चंगुल से बच निकले। बता दें कि पिछले महीने कराची के एक स्कूल में प्रशासन द्वारा पोलियो टीम के सदस्यों पक हमला कर दिया गया था।

You may have missed

This will close in 0 seconds