पाकिस्तान बाज नहीं आया तो कर देंगे इलाज : मौलाना महमूद मदनी
बागपत,04मार्च(इ खबरटुडे)। भारत-पाक सीमा पर लगातार आतंकी हमलों को लेकर जमीयत उलमा ए हिद के महासचिव मौलाना महमूद मदनी आहत हैं। उन्होंने पाकिस्तान को चेतावनी भरे लहजे में कहा कि यदि पाकिस्तान नहीं सुधरा तो उसका इलाज कर देंगे।
हाल ही में हिंदुस्तान ने साबित किया है कि हम कमजोर नहीं हैं। रविवार को उप्र र्स्थित बागपत के आशीर्वाद रिसोर्ट में जमीयत उलेमा ए हिद यूथ क्लब के भारत स्काउट एंड गाइड कार्यक्रम में मदनी ने सीख दी कि दूसरे के लिए जिदगी जीने वालों को जमाना याद रखता है।
अपने लिए जिदगी जीने वालों को इतिहास में जगह नहीं मिलती। दूसरे को झुकाने के लिए पहले खुद झुकना पड़ता है। जो दूसरों को इज्जत देते हैं, वो खुद बहुत इज्जत पाते हैं। उन्होंने मुस्लिम युवाओं से अच्छी तालीम पाने का आह्वान किया। इस दौरान लोगों ने मौन रखकर पुलवामा के शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी।