November 23, 2024

पाकिस्तान के समर्थन में नारेबाजी पर पिता बोले- अमूल्या का बयान बर्दाश्त के बाहर

बेंगलुरु ,21 फरवरी(इ खबर टुडे)। बेंगलुरु में ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन चीफ असदुद्दीन ओवैसी की एंटी नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) रैली के दौरान हंगामा हुआ. अमूल्या लियोन नाम की लड़की ने पाकिस्तान के समर्थन में नारे लगाए. अमूल्या की नारेबाजी पर उसके पिता ने नाराजगी जताई है. उन्होंने कहा कि अमूल्या ने जो कहा, उसे बर्दाश्त नहीं करूंगा.

बात करते हुए अमूल्या लियोन के पिता ने कहा कि उनकी बेटी ने एंटी सीएए रैली में जो किया, वह बिल्कुल गलत था. उसने जो कहा वह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. मैंने कई बार उनसे कहा कि वे मुसलमानों से न जुड़ें. उसने नहीं सुना. मैंने उसे कई बार भड़काऊ बयान नहीं देने के लिए कहा है लेकिन उसने नहीं सुना.

अमूल्या लियोन के पिता ने कहा कि मेरी तबीयत खराब है, फिर भी मैं यहां आया. मैं हार्ट का मरीज हूं, लेकिन उसने मुझसे कहा कि आप खुद अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें. मैंने फोन काट दिया और मेरी तब से बात नहीं हुई. जब अमूल्या के पिता मीडिया से बात कर रहे थे, उसी दौरान पास में खड़े एक शख्स ने उनसे बदसलूकी की.

You may have missed