पहले बारह हजार का बिल, अब चार हजार क्यों-कलेक्टर
रतलाम,02 फरवरी (इ खबरटुडे)।कलेक्टर ने अधीक्षण यंत्री, म.प्र.प.क्षे.वि.वि.क.लि. वृत रतलाम को नियमों के साथ विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश बिल की रकम को बदलने के संबंध में दिये है। पहले विभाग के द्वारा रूपये बारह हजार 180 का बिजली का बिल नियमानुसार दिया गया था।
डोंगरेनगर निवासी ईश्वरलाल चौहान के द्वारा जन सुनवाई में शिकायत किये जाने पर राशि को कम कर तीन हजार 990 रूपये का बिजली का बिल संबंधित को भुगतान हेतु दिया गया। ईश्वरलाल चौहान ने आज अपनी शिकायत में कहा कि यदि दोनों ही बिल नियमानुसार हैं तो नियमों के बारे में बताया जाये कि किन नियमों के तहत आठ हजार रूपये बिजली विभाग द्वारा कम किये गये। यदि पहले ही नियमानुसार राशि कम की जा सकती थी तो क्यों नहीं किया गया। कलेक्टर ने बिजली बिलों में लगातार हो रही गड़बड़ीयों के कारण प्रकरण को समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक में लिया है।
यातायात व्यवस्था को सुधारे
कलेक्टर ने रतलाम शहर एसडीएम को सेंट जोसेफ स्कूल के विद्यार्थियों की दोपहर में होने वाली छुट्टी के उपरांत आवागमन में उत्पन्न होने वाले अवरोध और उससे होने वाली आम नागरिकों की परेशानी संबंधी समस्या का अवलोकन करने के निर्देश दिये है। कलेक्टर ने निर्देशित किया हैं कि दोपहर के समय नागरिकों को परेशानी न हो ऐसी व्यवस्था विकसित किये जाना सुनिश्चित करें।
जन सुनवाई में गुलमोहर कॉलोनी निवासी श्रीमती राखीसिंह चौहान के द्वारा शिकायत की गई स्कूल परिसर में पर्याप्त स्थान होने के बाद भी ऑटो चालकों और पालकों को बच्चों को विद्यालय परिसर से लेने की अनुमति नहीं होने से पुरी यातायात व्यवस्था बाधित होती हैं और उस दौरान आम नागरिकों को बेवजह परेशानी का सामना करना पड़ता है।