December 25, 2024

पहला नया नोट पाकर मिली खुशी, कुछ बैंकों में नोट हुए खत्म

bank loan11

भोपाल,10नवम्बर(इ खबरटुडे)।500 और 1000 रुपए के नोट बंद होने के बाद आज खुली बैंकों में नए नोट मिलना शुरू हो गए हैं। प्रदेशभर में बैंकों और डाकघर के बाहर अपने पुराने 500 और 1000 के नोट बदलावाने के लिए लोगों की भीड़ लगी है। कल से एटीएम भी शुरू हो जाएंगे।

सतना के नागौद में पोस्ट ऑफिस ने शासन का आदेश मानने से किया इनकार, कहा बैंक से ही मिलेंगे नए नोट। उधर शहर के सिंडिकेट बैंक पन्ना नाका में नोट नहीं बदले गए, कुछ देर बाद मैनेजर ने कहा कि नए नोट खत्म हो गए है। प्रदेश में कुछ जगह बैंकों में महज कुछ घंटों के अंदर ही 100 के नोट खत्म हो गए। ग्वालियर की बैकों में ग्राहकों को पहले 100 के नोट दिए गए, इनके बाद ही उन्हें 2 हजार और 500 के नए नोट दिए जाने की जानकारी सामने आई है।

आरबीआई के आदेश अनुसार शनिवार और रविवार को छुट्टी होने के बावजूद बैंक खुलेंगे और इन दो दिनों में भी नोट बदलने का काम किया जाएगा। गुरुवार सुबह आठ बजे बैंकों के खुलने से पहले लोग बाहर लंबी कतार लगाकर खड़े हो गए थे।

इंदौर में कलेक्टर पहुंचे बैंकों में
नोट बदलने के लिए बैंकों में लगी भीड़ को लेकर सुरक्षा व्यवस्था भी की गई थी। इस दौरान कलेक्टर पी नरहरि खुद कई बैंकों में स्थिति का जायजा लेने पहुंचे।

इन बातों का रखें ध्यान
– सरकार ने पहले ही बता दिया है कि एक दिन में केवल 4000 रुपए के नोट ही बदले जाएंगे।
– बैंक जाने से पहले अपनी पासबुक और पहचान पत्र जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड, राशन कार्ड या फिर वोटर आईडी कार्ड ले जाना ना भूलें।
– अगर कोई इससे ज्‍यादा रकम को बैंक में जमा करवाना चाहता है तो उसकी कोई सीमा नहीं है।
– आज से ही बैंक से आम जनता एक दिन में 10 हजार रुपए तक निकाल सकेगी।
– इसके अलावा बैंक में पुराने नोट देकर नए नोट लेने के लिए एक फॉर्म भरना होगा।
– बैंक में ज्‍यादा भीड़ होने पर पैसे जमा करने के लिए आप बैंक में लगी कैश डिपॉजीट मशीन का उपयोग कर सकते हैं।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds