December 25, 2024

पश्चिमी यूपी में 4.0 तीव्रता वाले भूकंप के बाद दिल्ली-NCR में महसूस किए गए झटके- US भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण

bhukamp

नई दिल्ली,20 फरवरी(इ खबरटुडे)। पश्चिमी उत्तर प्रदेश के शामली जिले और तजाकिस्तान में 4.0 तीव्रता वाले भूकंप (Earthquake) के बाद दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के झटके महसूस किए गए है. संयुक्त राज्य भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण के मुताबिक तजाकिस्तान में सुबह करीब 7:05 बजे 4.6 तीव्रता का भूकंप आया. इसके बाद दिल्ली से 90 किलोमीटर दूर यूपी के शामली जिले के कांधला में भी भूकंप आया. कांधला में भूकंप का केंद्र 10 किलोमीटर नीचे था. भूकंप के झटके महसूस करने के बाद लोगों ने टि्वटर पर ट्वीट करने शुरू कर दिए. कुछ ही मिनट बाद भूकंप टि्वटर पर सबसे ऊपर ट्रेंड करने लगा.

इससे पहले पिछले शनिवार की रात काठमांडू में भूकंप के मामूली झटके महसूस किए गये जिसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 4.0 मापी गई थी. गौरतलब है कि अप्रैल 2015 में देश में आए विनाशकारी भूकंप के बाद से लगातार इस तरह के मामूली झटके महसूस किए जा रहे हैं. राष्ट्रीय भूगर्भ अध्ययन केन्द्र के मुताबिक, भूकंप का केन्द्र काठमांडू के दक्षिण में स्थित था और यह रात 8.34 बजे आया.

काठमांडू से पहले 13 फरवीर को महाराष्ट्र और हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा में भूकंप के झटके महसूस किए गए. महाराष्ट्र के पालघर जिले के कुछ इलाकों में 3.1 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किये गए थे. पालघर में बीते साल नवंबर से अब तक कई बार इस तरह के झटके महसूस किये जा चुके हैं. जिले के आपदा प्रकोष्ठ के एक अधिकारी ने बताया कि धुंदलवाडी गांव में दस किलोमीटर के इलाके में सुबह 10 बजकर 44 मिनट पर झटके महसूस किये गए, जहां करीब तीन हजार लोग रहते हैं. पालघर में इससे पहले एक रिपीट एक फरवरी को भी झटके महसूस किये गए थे.

वहीं, हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में 3.5 तीव्रता का भूकंप महसूस किया गया था. हालांकि, इस दौरान वहां भी किसी तरह के नुकसान की कोई खबर नहीं मिली है. शिमला मौसम विभाग के निदेशक मनमोहन सिंह ने बताया कि भूकंप का केंद्र धर्मशाला शहर के उत्तर में जमीन से पांच किलोमीटर की गहराई पर था. उन्होंने बताया कि सुबह सात बजकर 35 मिनट पर कांगड़ा जिले के अधिकतर हिस्सों में 3.5 तीव्रता का भूकंप महसूस किया गया.

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds