December 26, 2024

पर्रिकर का अंतिम संस्कार आज शाम 5 बजे, राज्य में 7 और देश में 1 दिन का राष्ट्रीय शोक

manohar parrikar

पणजी,18 मार्च(इ खबरटुडे)।गोवा के मुख्यमंत्री रहे मनोहर पर्रिकर (63) का निधन हो गया। रविवार शाम 6.40 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली। सोमवार शाम पांच बजे कैंपल स्थित एसएजी मैदान में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। पार्थिव देह पहले भाजपा कार्यालय, इसके बाद कला अकादमी में रखी जाएगी। यहां चार बजे तक आम लोग उन्हें श्रद्धांजलि दे सकेंगे।

पर्रिकर का एक साल से पैंक्रियाटिक कैंसर का इलाज चल रहा था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि पर्रिकर आधुनिक गोवा के निर्माता थे, उनके फैसलों ने भारतीय रक्षा क्षमताओं को बढ़ाया। उनके फैसलों ने भारतीय रक्षा क्षमताओं को बढ़ाया।

मुख्यमंत्री बनने वाले पहले आईआईटीयन थे पर्रिकर
13 दिसंबर 1955 को गोवा के मापुसा में जन्मे पर्रिकर पहले ऐसे मुख्यमंत्री थे जो आईआईटी से पासआउट थे। वह चार बार 2000-2002, 2002-05, 2012-2014 और 14 मार्च 2017-17 मार्च 2019 तक चार बार मुख्यमंत्री रहे।

2014 में जब केंद्र में भाजपा की सरकार बनी थी, तब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि वह गोवा की राजनीति छोड़कर केंद्र की राजनीति में आएं। इसके बाद पर्रिकर को रक्षामंत्री बनाया गया था।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds