परीक्षा हॉल में जाने के पहले हाथ की नस काटी, गंभीर हालत में भर्ती
बैतूल,21 मार्च (इ खबरटुडे)।जिले के घोड़ाडोंगरी उत्कृष्ट स्कूल के 12वीं कक्षा के एक छात्र ने आज परीक्षा हॉल में जाने के पहले कम्पास के एक उपकरण से हाथ की नस काट ली। इससे उसे गंभीर हालत में सरकारी अस्पताल में दाखिल कराया गया है।
जानकारी के मुताबिक सालीढाना गांव के मनीष वटके नामक युवक घोड़ाडोंगरी के उत्कृष्ट स्कूल में कक्षा बारहवीं का छात्र है। उसका आज भूगोल का पेपर था और घर से वह परीक्षा देने निकला था। परीक्षा के डर से उसने अपने कम्पॉस से डिवाइडर निकाला और हाथ की नस काट ली। पुलिस मामले की जांच कर रही है।