परिवार को मारकर खुद भी कर ली खुदकुशी, घर से निकली 5 लाशें
बिलासपुर,24 जुलाई (इ खबरटुडे)। लॉकडाउन के बीच एक साथ 5 लोगों की धारदार हथियार से हत्या होने से सनसनी फैल गई है. परिवार के सभी सदस्य घर में लहूलुहान हालत में मृत पाए गए है। मिली जानकारी के मुताबिक घटना सीपत थाना के मटियारी की है, जहां आज तड़के एक ही परिवार के 5 लोगों की निर्मम हत्या कर दी गई।
परिवार के सदस्य माँ, बाप, दो भाई और बहन को टंगिया से वारकर मौत के घाट उतारा गया है. घर के अंदर का दृश्य दिल दहला देने वाला है. जिस वक्त यह वारदात हुई है घर से सभी सदस्य सो रहे थे। बताया जा रहा है कि हत्या करने वाला युवक घर का ही सदस्य था, जिसने माता-पिता और भाई-बहन की हत्या करने के बाद ट्रक के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली।
मृतक आरोपित की मानसिक स्थिति ठीक नहीं होने की बात सामने आ रही है। मृतकों की पहचान (22) हत्या का आरोपित युवक मृतक रोशन सूर्यवंशी, पिता रूपदास सूर्यवंशी, (45) व माता संतोषी बाई ( 40 ) बहन कामिनी (14),भाई ऋषि (15) भाई रोहित सूर्यवंशी(20) के रूप में हुई है। घटना की सूचना के बाद पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंच गई है और मामले की जांच कर रही है।