November 23, 2024

पंजाब के नाभा जेल पर हथियारबंद बदमाशों का हमला, एक आतंकी समेत 6 कैदी फरार

चंडीगढ़,27 नवंबर (इ खबरटुडे)।पंजाब में नाभा के जेल पर बड़ा हमला हुआ है। जेल पर 10 हथियारबंद अपराधियों ने हमला कर खलिस्तान लिबरेशन फोर्स के 1 आतंकी समेत 6 अपराधियों को लेकर फरार हो गए हैं। फरार आतंकी का नाम हरमिंदर सिंह मिंटू है। खबरों के मुताबिक रविवार सुबह पुलिस की वर्दी में आए हथियारबंद अपराधियों ने नाभा जेल में करीब 100 राउंड फायरिंग की। बदमाशों ने सुबह करीब 10 बजे जेल पर हमला किया।

ध्यान रहे कि हरमिंदर को IGI एयरपोर्ट से 2014 में पंजाब पुलिस ने गिरफ्तार किया था। मिंटू 2008 में डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम, और हलवाड़ा एयरफोर्स स्टेशन पर हमले समेत कई आतंकी घटनाओं में शामिल रहा है। पंजाब पुलिस के अनुसार हरमिंदर 2010 में यूरोप में भी जा चुका है। 2013 में उसने पाकिस्तान छोड़ा था। यूरोप दौरे में उसने इटली, बेल्जियम, जर्मनी और फ्रांस की यात्रा की थी। खलिस्तान लिबरेशन फोर्स फंड जुटाने के लिए इंटरनेट का इस्तेमाल करने में आगे रहा है।

आतंकी हरमिंदर के साथ कुख्यात गैंगस्टर विकी गोंडर भी फरार हुआ है। गोंडर पर 2015 में एक गैंगस्टर सुक्खा खालौन की सरेआम हत्या का आरोप है। गोंडर अपने गैंग के 15 अपराधियों समेत जेल में बंद था।

राज्य के डीजीपी (कानून एवं व्यवस्था) एसएस ढिल्लन ने जेल ब्रेक की घटना की पुष्टि की है। पुलिस ने पूरे इलाके को घेर लिया है और फरार अपराधियों की तलाश की जा रही है। जेल ब्रेक की घटना के बाद पूरे पंजाब में हाई अलर्ट की घोषणा कर दी गई है।

You may have missed