पंचतत्व में विलीन हुईं सुषमा स्वराज, राजकीय सम्मान से दी गई अंतिम विदाई
नई दिल्लीर,07 अगस्त(इ ख़बर टुडे)। पूर्व विदेश मंत्री और भारतीय जनता पार्टी की कद्दावर नेता 67 वर्षीय सुषमा स्वराज का मंगलवार की देर रात दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। उनके निधन की खबर के बाद पूरे देश में शोक की लहर है और अब से कुछ ही देर बाद उनका अंतिम संस्कार लोधी रोड़ श्मशान घाट पर किया जाएगा।
सुषमा स्वराज की चिता को उनकी बेटी बांसुरी मुखाग्नि देंगी और लोधी घाट पर अंतिम संस्कार की प्रक्रिया जारी है। सुषमा स्वराज को अंतिम विदाई देने के लिए लोधी घाट श्मशान घाट पर प्रधानमंत्री मोदी के अलावा गृहमंत्री साह, रक्षा मंत्री समेत कैबिनेट मंत्री और विपक्षी दलों के सभी नेता मौजूद हैं। इनके अलावा लालकृष्ण आडवाणी भी अंतिम संस्कार में पहुंचे हैं।
अंतिम सफर पर जा रही सुषमा स्वराज को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कांधा दिया।अंतिम संस्कार से पहले पूर्व विदेश मंत्री को राजकीय सम्मान दिया गया और उनकी पार्थिव देह को तिरंगे में लपेटा गया।