December 29, 2024

नौकरी खोजने में अब Google करेगा मदद, ऐप की हुई रीब्रांडिंग

google2.0.0

नई दिल्ली,19 अगस्त (इ खबर टुडे)। महामारी की वजह से लाखों लोगों को नौकरियों से हाथ धोना पड़ा है। इस संकट की घड़ी में ऑनलाइन जॉब सर्च में वृद्धि हुई है। ऐसे समय में युवाओं की मदद के लिए Google आगे आया है। Google ने अपने जॉब सर्चिंग Kormo App की रीब्रांडिंग कर इस ऐप को पूरे देश में उपलब्ध कराया है।

Google का Kormo App गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है। इस ऐप पर आपको अपने कौशल के मुताबिक अलग-अलग कैटेगरी में नौकरियां खोजने के विकल्प मिलेंगे। इस ऐप का लाभ उठाने के लिए व्यक्ति को अपनी कुछ जानकारियां भरकर खुद को रजिस्टर करवाना होगा। इसके बाद आप अपने कौशल के अनुसार जॉब खोज सकते हैं। इस ऐप पर इस वक्त 20 लाख से ज्यादा वेरिफाइड नौकरियां उपलब्ध हैं।

गूगल ने वैसे तो भारत में इस ऐप को पिछले साल लॉन्च किया था, लेकिन अब उसने इसकी रीब्रांडिंग कर इसे पूरे देश में उपलब्ध कराया है। कंपनी ने दावा किया कि फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म Zomato और Dunzo मे इसी ऐप के जरिए नियुक्तियां की हैं।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds